{"_id":"6967808ec3f67c123e03b932","slug":"gau-pratishtha-prerana-yatra-begin-15-january-at-magh-mela-shankaracharya-to-visit-all-camps-to-inspire-saints-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Magh Mela : गौ प्रतिष्ठा प्रेरणा यात्रा का शुभारंभ कल, शंकराचार्य सभी शिविरों में जाकर करेंगे संतों को प्रेरित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Magh Mela : गौ प्रतिष्ठा प्रेरणा यात्रा का शुभारंभ कल, शंकराचार्य सभी शिविरों में जाकर करेंगे संतों को प्रेरित
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Wed, 14 Jan 2026 05:18 PM IST
विज्ञापन
सार
माघ मेला में गौ प्रतिष्ठा प्रेरणा यात्रा का शुभारंभ 15 जनवरी को ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज करेंगे। शंकराचार्य जी स्वयं सभी शिविर में जाकर संतों से संवाद करेंगे।
शंकराचार्य स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शुरू करेंगे गौ प्रतिष्ठा यात्रा।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
माघ मेला में गौ प्रतिष्ठा प्रेरणा यात्रा का शुभारंभ 15 जनवरी को ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज करेंगे। शंकराचार्य जी स्वयं सभी शिविर में जाकर संतों से संवाद करेंगे। यह यात्रा गौ संरक्षण के प्रति जागरूकता तथा संत-संन्यासियों को प्रेरित करेंगे। यात्रा का आरंभ सेक्टर-4, संगम नोज़ के समीप स्थित शिविर से होगा, जहां शंकराचार्य जी द्वारा गौ माता एवं भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के साथ यात्रा का शुभारंभ होगा ।
Trending Videos
यात्रा प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चलेगी। इस अवधि में शंकराचार्य जी माघ मेला क्षेत्र के विभिन्न शिविरों, अखाड़ों एवं संत-धर्माचार्यों के मध्य पहुंचकर भारतीय गौ-परंपरा, संरक्षण एवं संवर्धन पर संवाद करेंगे। यात्रा के दौरान संतों व श्रद्धालुओं के समक्ष यह महत्वपूर्ण प्रश्न रखा जाएगा। गौ-संरक्षण की है बात! क्या हम सब हैं गौ-माता के साथ? इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य गौ-रक्षा को व्यक्तिगत भावनाओं से आगे बढ़ाकर एक सामाजिक, धार्मिक एवं राष्ट्रीय कर्तव्य के रूप में स्थापित करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शंकराचार्य के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगीराज ने बताया कि शंकराचार्य जी का संदेश देंगे कि आए हो तो त्रिवेणी नहाओ, लेकिन गौ-रक्षा का संकल्प लेकर जाओ। यात्रा से जुड़े आयोजकों का कहना है कि आज गौ-संरक्षण की आवश्यकता केवल भावनात्मक नहीं, बल्कि आर्थिक, सामाजिक एवं पर्यावरणीय स्तर पर भी राष्ट्रीय हित से जुड़ी हुई है। इसलिए इस यात्रा को माघ मेला में उपस्थित संत समाज, श्रद्धालु वर्ग और युवा वर्ग से अप्रत्याशित सहयोग की आशा है।