{"_id":"681db379072338982b01f1e0","slug":"high-court-allahabad-high-court-granted-bail-to-three-accused-of-sambhal-violence-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"High Court : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल हिंसा के तीन आरोपियों को दी जमानत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
High Court : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल हिंसा के तीन आरोपियों को दी जमानत
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 09 May 2025 01:19 PM IST
विज्ञापन
सार
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल हिंसा के तीन आरोपियों रेहान, फैजान एवं शाने आलम को सशर्त जमानत दे दी है। तीनों मुरादाबाद की जेल में बंद हैं। यह आदेश न्यायमूर्ति गौतम चौधरी की पीठ ने दिया।

अदालत
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल हिंसा के तीन आरोपियों रेहान, फैजान एवं शाने आलम को सशर्त जमानत दे दी है। तीनों मुरादाबाद की जेल में बंद हैं। यह आदेश न्यायमूर्ति गौतम चौधरी की पीठ ने दिया।
विज्ञापन
Trending Videos
19 नवंबर को सिविल सीनियर डिवीजन चंदौसी कोर्ट के आदेश से शाही जामा मस्जिद का सर्वे चल रहा था। इस दौरान हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस पर पथराव, फायरिंग शुरू कर दी। घटना में चार मौतें हो गई थीं। वहीं, उग्र भीड़ ने वाहनों को फूंक दिया। इस हिंसा में संभल कोतवाली एवं थाना नखासा पुलिस ने कुल 83 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इनमें रेहान, फैजान एवं शाने आलम का नाम भी शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीनों आरोपी मुरादाबाद जेल में लगभग पांच महीने और 13 दिन में बंद हैं। ट्रायल कोर्ट से जमानत खारिज होने पर तीनों ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की। याचियों का कहना था कि उनका नाम एफआईआर में शामिल नहीं था। उन्हें मौके से गिरफ्तार नहीं किया गया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज से भी उनकी पहचान नहीं हुई है। उन्हें झूठा फंसाया गया है। शासकीय अधिवक्ता ने जमानत का विरोध किया। कहा कि आरोप गंभीर हैं। याची निर्दोष हैं या नहीं इसका फैसला ट्रायल में होना चाहिए। कोर्ट ने तथ्यों व परिस्थितियों पर विचार करते हुए तीनों आरोपियों को जमानत दे दी।