{"_id":"681d9d7cf51dd0f230015ea6","slug":"if-passengers-want-to-catch-a-flight-they-should-reach-the-airport-three-hours-before-today-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : विमान पकड़ना है तो आज से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें यात्री, आपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी सुरक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : विमान पकड़ना है तो आज से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें यात्री, आपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी सुरक्षा
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 09 May 2025 11:45 AM IST
विज्ञापन
सार
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने के बाद प्रयागराज समेत देश के सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

हवाई यात्रा
- फोटो : Adobe Stock

Trending Videos
विस्तार
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने के बाद प्रयागराज समेत देश के सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से शुक्रवार से सभी यात्रियों को विमान रवानगी के 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा।
विज्ञापन
Trending Videos
बृहस्पतिवार की रात जम्मू एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले की खबर आने के बाद एडवाइजरी जारी की गई है। हालांकि ड्रोन हमले को सेना ने पूरी तरह से विफल कर दिया। बताया जा रहा है कि यात्री सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे एयरपोर्ट पहुंचें। उधर अकासा एयर ने भी यात्रियों के लिए सलाह जारी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्वीट में कहा गया है कि भारत भर के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि आप प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें। नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले द्वितीयक सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। प्रयागराज एयरपोर्ट में सभी तरह के विजिटर पास पर भी रोक लगा दी गई है।
तेजी से कैंसिल हो रही प्री बुकिंग
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा की दृष्टि से गर्मी की छुट्टियों में सैर-सपाटे के लिए जाने वाले लोगों ने अपनी प्री-बुकिंग निरस्त करवानी शुरू कर दी है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अब मई की जगह जून माह में सैर-सपाटा की बात कर रहे हैं। इस बीच बीते दो दिन में ही प्रयागराज में चार दर्जन से ज्यादा लोगों ने हिमाचल, लद्दाख के साथ अपने विदेशी टूर पैकेज भी निरस्त करवा दिए हैं। इससे ट्रैवेल्स एजेंटों को भी झटका लगा है।
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा की दृष्टि से गर्मी की छुट्टियों में सैर-सपाटे के लिए जाने वाले लोगों ने अपनी प्री-बुकिंग निरस्त करवानी शुरू कर दी है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अब मई की जगह जून माह में सैर-सपाटा की बात कर रहे हैं। इस बीच बीते दो दिन में ही प्रयागराज में चार दर्जन से ज्यादा लोगों ने हिमाचल, लद्दाख के साथ अपने विदेशी टूर पैकेज भी निरस्त करवा दिए हैं। इससे ट्रैवेल्स एजेंटों को भी झटका लगा है।