Prayagraj : ऑपरेशन सिंदूर के बाद चिकित्सकों को ड्यूटी पर बने रहने के निर्देश, यूपी में जारी है रेड अलर्ट
ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से संबद्ध स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के चिकित्सकों को प्राचार्य प्रो. डॉ. वत्सला मिश्रा ने मौखिक रूप से नियमित ड्यूटी पर बने रहने का निर्देश दिया है।


विस्तार
ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से संबद्ध स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के चिकित्सकों को प्राचार्य प्रो. डॉ. वत्सला मिश्रा ने मौखिक रूप से नियमित ड्यूटी पर बने रहने का निर्देश दिया है। हालांकि अभी तक शासन की तरफ से कोई लिखित आदेश कॉलेज प्रशासन व जिला प्रशासन को प्राप्त नहीं हुआ है।
इससे पहले जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मांदड़ ने मौखिक रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके तिवारी के माध्यम से जनपद के सभी चिकित्सकों को अवकाश पर न जाने का निर्देश दिया है। एयर स्ट्राइक के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सभी प्रोफेसरों को ग्रीष्मकालीन अवकाश पर भी न जाने का निर्देश दिया है।
बता दें कि हर साल 16 मई से एक महीने के लिए मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर रोटेशन के आधार पर अवकाश पर जाते हैं। इस वर्ष यह दूसरा मौका है। क्योंकि इससे पहले महाकुंभ के दौरान भी चिकित्सकों का शीतकालीन अवकाश निरस्त कर दिया गया था।
डीएम ने मौखिक रूप से सभी चिकित्सकों को ड्यूटी पर बने रहने का निर्देश दिया है। सभी जिला व मंडलीय चिकित्सालयों सहित प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में यह निर्देश जारी कर दिया गया है। - डॉ. एके तिवारी, सीएमओ
शासन की तरफ से अभी तक चिकित्सकों का अवकाश निरस्त करने का कोई लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। लेकिन एयर स्ट्राइक के बाद मैंने मौखिक तौर पर नियमित ड्यूटी पर बने रहने का निर्देश दिया है। -- डाॅ. वत्सला मिश्रा, प्राचार्य, एमएलएन मेडिकल कॉलेज