सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Minister Nandi expressed displeasure over negligence in SIR, directed action against BLO

Prayagraj : एसआईआर में लापरवाही पर मंत्री नंदी ने जताई नाराजगी, बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sun, 07 Dec 2025 07:00 PM IST
सार

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने रविवार को अपने शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के एडीए कॉलोनी नैनी स्थित आरआरबी इंटर कॉलेज, नवज्योति इंटर कॉलेज, मुट्ठीगंज स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज, डॉ. केपी जायसवाल इंटर कॉलेज मतदान केंद्र का दौरा किया।

विज्ञापन
Minister Nandi expressed displeasure over negligence in SIR, directed action against BLO
शहर दक्षिणी विधानसभा के नैनी इलाके में एसआईआर का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री नंदी। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने रविवार को अपने शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के एडीए कॉलोनी नैनी स्थित आरआरबी इंटर कॉलेज, नवज्योति इंटर कॉलेज, मुट्ठीगंज स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज, डॉ. केपी जायसवाल इंटर कॉलेज मतदान केंद्र का दौरा किया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए जा रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान का जायजा लिया। नैनी के एक मतदान केंद्र पर बीएलओ की शिकायत और लापरवाही सामने आने पर मंत्री नंदी ने नायब तहसीलदार को बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री ने बहादुरगंज स्थित अपने आवास पर अपना गणना प्रपत्र स्वयं भर कर बीएलओ को उपलब्ध कराया। मतदान के अधिकार एवं लोकतंत्र की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण प्रक्रिया को पूरा किया।

Trending Videos


मंत्री नंदी ने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान मतदाता सूची को सही, अद्यतन और पारदर्शी बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। चुनाव आयोग की यह पहल लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करती है। इसलिए सभी मतदाताओं से अपील है कि वे एसआईआर फार्म जरूर भरें। एक जागरूक नागरिक बन कर न केवल अपने अधिकार को सुरक्षित करें, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सुदृढ़ और पारदर्शी लोकतंत्र की नींव रखने में योगदान दें।

विज्ञापन
विज्ञापन

Minister Nandi expressed displeasure over negligence in SIR, directed action against BLO
मंत्री नंदी ने अपना एसआईआर फार्म भरकर बीएलओ को सौंपा। - फोटो : अमर उजाला।

नैनी में मिली बीएलओ की शिकायत

मंत्री ने शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के एडीए कॉलोनी नैनी स्थित आरआरबी इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर पहुंचे तो सुपरवाइजर ने बताया कि 1135 मतदाताओं में से केवल 362 मतदाताओं के ही फार्म भर कर वापस आए हैं। नैनी स्थित नवज्योति इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर 60 प्रतिशत से अधिक फार्म भरे जा चुके थे, लेकिन वहां पर तैनात बीएलओ विद्युत विभाग के लिपिक निर्भय कुमार द्वारा की मनमानी की शिकायत मिली।

जिन्हें बूथ संख्या 344 केदारनाथ सड़वा की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने झूठ बोलते हुए कहा कि वे जिम्मेदारी पूर्वक अपना कार्य कर रहे हैं, जबकि मतदाताओं द्वारा शिकायत की गई कि बीएलओ निर्भय कुमार मतदाताओं को भ्रमित करते हुए कहा कि अब उन्हें फॉर्म नहीं मिल सकता है। जिस पर मंत्री नंदी ने नायब तहसीलदार संध्या गोस्वामी को बीएलओ निर्भय कुमार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। क्योंकि बीएलओ निर्भय कुमार मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं और एसआईआर फार्म भरने की संख्या को नहीं बढ़ने दे रहे हैं।

Minister Nandi expressed displeasure over negligence in SIR, directed action against BLO
नैनी में मतदान केंद्रों पर एसआईआर का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री नंदी। - फोटो : अमर उजाला।

पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने मतदाताओं से की मुलाकात

आर्यकन्या इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर पहुंचे तो वहां तैनात सुपरवाइजर एसओसी ने शिकायत करते हुए मंत्री नंदी को बताया कि यहां पर लगाए गए करीब दस बीएलए मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने में अपना सहयोग नहीं दे रहे हैं। जिस पर मंत्री नंदी ने सभी बीएलए के नाम की लिस्ट मांगते हुए मुट्ठीगंज मंडल अध्यक्ष से कहा कि कार्य पूरा करने के लिए अन्य बीएलए को जिम्मेदारी सौंपी जाए।

प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के चौक मंडल में केसर विद्यापीठ और इलाहाबाद इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की। इस दौरान एसआईआर से संबंधित फॉर्म भरवाने एवं तय सीमा अवधि में जमा कराने जैसे विषयों पर आई बीएलओ एवं मतदाताओं से चर्चा की। पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि मतदाता सूची में प्रत्येक मतदाता का नाम शामिल हो। यह सभी की जिम्मेदारी है। मतदाताओं को स्वयं जागरूक होकर मजबूत लोकतंत्र निर्माण के इस प्रक्रिया में सम्मिलित होना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed