{"_id":"697286aae70a63ec2306334c","slug":"minister-nandi-inaugurated-development-works-worth-rs-126-crore-naini-news-c-257-1-sald1006-119508-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj News: मंत्री नंदी ने किया 1.26 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj News: मंत्री नंदी ने किया 1.26 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण
संवाद न्यूज एजेंसी, प्रयागराज
Updated Fri, 23 Jan 2026 01:50 AM IST
विज्ञापन
नैनी। नैनी में कराए गए विकास कार्य का लोकार्पण करते मंत्री नंदी व साथ में मौजूद पूर्व महापौर- श
विज्ञापन
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बृहस्पतिवार को नैनी में 1.26 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। वहीं वसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर विद्योतमा विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल उत्तरी लोकपुर के छात्र-छात्राओं को नए हॉल और बरामदे का उपहार दिया। कार्यक्रम में पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी मौजूद रहीं।
मंत्री ने पूर्व महापौर के साथ खरकौनी में रोड निर्माण, आंतरिक गलियों एवं जल निकासी का निर्माण, इंटरलॉकिंग रोड एवं नाली निर्माण नंदन तालाब में इंटरलॉकिंग रोड एवं नाली निर्माण, काजीपुर में सीसी रोड एवं नाली निर्माण, चक लाल मोहम्मद में इंटरलॉकिंग रोड एवं नाली निर्माण, चक रघुनाथ फ्लाईओवर के नीचे नूर वाली गली में इंटरलॉकिंग रोड एवं नाली निर्माण का लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की पहली प्राथमिकता विकास है। बताया कि प्रदेश में अब तक 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली 16 हजार से ज्यादा परियोजनाओं का शिलान्यास हो चुका है, जिनमें से हजारों परियोजनाएं व्यावसायिक रूप से संचालित होकर लाखों युवाओं को रोजगार दे रही हैं।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रजत दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, पार्षद रणविजय सिंह, सेक्टर संयोजक चंद्रभान कुशवाहा, सुभाष पांडेय, पंकज शर्मा, कुश प्रसाद, पार्षद अनूप पासी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मंत्री ने पूर्व महापौर के साथ खरकौनी में रोड निर्माण, आंतरिक गलियों एवं जल निकासी का निर्माण, इंटरलॉकिंग रोड एवं नाली निर्माण नंदन तालाब में इंटरलॉकिंग रोड एवं नाली निर्माण, काजीपुर में सीसी रोड एवं नाली निर्माण, चक लाल मोहम्मद में इंटरलॉकिंग रोड एवं नाली निर्माण, चक रघुनाथ फ्लाईओवर के नीचे नूर वाली गली में इंटरलॉकिंग रोड एवं नाली निर्माण का लोकार्पण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की पहली प्राथमिकता विकास है। बताया कि प्रदेश में अब तक 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली 16 हजार से ज्यादा परियोजनाओं का शिलान्यास हो चुका है, जिनमें से हजारों परियोजनाएं व्यावसायिक रूप से संचालित होकर लाखों युवाओं को रोजगार दे रही हैं।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रजत दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, पार्षद रणविजय सिंह, सेक्टर संयोजक चंद्रभान कुशवाहा, सुभाष पांडेय, पंकज शर्मा, कुश प्रसाद, पार्षद अनूप पासी आदि मौजूद रहे।
