{"_id":"697335e4d25522164b0876d0","slug":"no-entry-system-implemented-towards-civil-lines-of-the-junction-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj: जंक्शन के सिविल लाइंस की ओर नो इंट्री व्यवस्था लागू, सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी में भी एकल दिशा प्रवेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj: जंक्शन के सिविल लाइंस की ओर नो इंट्री व्यवस्था लागू, सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी में भी एकल दिशा प्रवेश
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 23 Jan 2026 02:18 PM IST
विज्ञापन
सार
वसंत पंचमी के एक दिन पहले ही प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी और नैनी स्टेशन पर एकल दिशा प्रवेश लागू हो गया। जंक्शन पर यात्रियों को सिविल लाइंस की जगह सिटी साइड से ही प्रवेश दिया गया।
प्रयागराज रेलवे स्टेशन।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
वसंत पंचमी के एक दिन पहले ही प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी और नैनी स्टेशन पर एकल दिशा प्रवेश लागू हो गया। जंक्शन पर यात्रियों को सिविल लाइंस की जगह सिटी साइड से ही प्रवेश दिया गया। सिविल लाइंस साइड से प्रवेश नहीं मिलने से यात्रियों को परेशानी हुई। लोगों को लंबा चक्कर काटना पड़ा। अधिकांश यात्रियों का कहना था कि जब भीड़ ही नहीं है तो उन्हें सिविल लाइंस साइड से प्रवेश क्यों नहीं दिया जा रहा है।
Trending Videos
संगम स्नान के बाद सिविल लाइंस साइड पहुंचे पूर्णचंद्र मीणा ने बताया कि स्टेशन पर भीड़ बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से कई बार आग्रह किया लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। इसके बाद वह सिटी साइड की ओर रवाना हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह सिविल लाइंस साइड में भीड़ न होने की बात अछनेरा के हरीश वाल्मीकि, भरथना के विनय गोस्वामी ने भी कही। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज स्टेशन पर रूटवार अलग-अलग रंग निर्धारित किए गए हैं ताकि श्रद्धालु स्टेशन परिसर में प्रवेश करते ही अपने गंतव्य की दिशा को सरलता से पहचान सकें।
प्रयागराज जंक्शन पर इस तरह से होगा प्रवेश
रूट का नाम --------- कलर कोड --------- यात्री आश्रय स्थल संख्या
लखनऊ-वाराणसी के लिए --------- लाल रंग --------- यात्री आश्रय स्थल संख्या एक से मिलेगा प्रवेश
पंडित दीन दयाल उपाध्याय की तरफ --------- नीला रंग --------- यात्री आश्रय स्थल संख्या दो से मिलेगा प्रवेश
मानिकपुर एवं सतना की तरफ --------- पीला रंग --------- यात्री आश्रय स्थल संख्या तीन से मिलेगा प्रवेश
कानपुर, दिल्ली की तरफ --------- हरा रंग --------- यात्री आश्रय स्थल संख्या चार से मिलेगा प्रवेश
