Prayagraj News : कारोबारी के बेटे का अपहरण कर हत्या करने वाला बदमाश मुठभेड़ ढेर, दूसरे की हालत नाजुक
चित्रकूट में कारोबारी के 13 वर्षीय बेटे आयुष केसरवानी की हत्या करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया। दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है।
विस्तार
चित्रकूट में कारोबारी के 13 वर्षीय बेटे आयुष केसरवानी की हत्या करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया। दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्रयागराज के घूरपुर के रहने वाले दो आरोपी इरफान और कल्लू ने चित्रकूट जिले के बरगढ़ में रहने वाले अशोक केसरवानी के बेटे आयुष केसरवानी (13) का बृहस्पतिवार को अपहरण कर लिया। बदमाशों ने बेटे को वापस करने के बदले 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पैसा न मिलने पर बदमाशों ने आयुष की हत्या कर दी। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों बदमाशों को घेर लिया। पुलिस की गोली से एक बदमाश कल्लू की मौत हो गई, जबकि दूसरा बदमाश इरफान घायल हो गया। उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपहरण और हत्या से आक्रोशित बरगढ़ बाजार के लोगों ने शुक्रवार को बरगढ़ तिराहे पर चक्काजाम कर दिया। डीएम-एसपी के आश्वासन पर व्यापारियों ने जाम खत्म किया। अशोक केसरवानी का नाम इलाके प्रतिष्ठित व्यापारियों में है। उनका पुत्र आयुष केसरवानी (13) प्रयागराज जनपद के शंकरगढ़ कस्बा स्थित न्यू सेंटर एकेडमी में कक्षा सात का छात्र था। गुरुवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे आयुष कोचिंग से घर आया और अपने मकान की छत पर पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान घर के बगल में रहने वाले इरफान, जिसकी बक्सा बनाने व बेचने की दुकान है। ने अपहरण कर लिया।
40 लाख रुपये की फिरौती मांगी
वहां काम करने वाले इरफान के हेल्पर कल्लू ने आयुष को बाइक सिखाने के बहाने नीचे बुलाया। परिचित होने के कारण आयुष नीचे आया, तो आयुष को बाइक देकर कल्लू उसके पीछे बैठा और वहां से चला गया। रात करीब साढ़े आठ बजे पिता अशोक के मोबाइल पर फोन आया और बताया गया कि आयुष का अपहरण हो गया है और 40 लाख रुपये का इंतजाम कर मऊ-बरगढ़ के बीच घाटी पर पैसा लेकर आना है।
