सब्सक्राइब करें

Live

Prayagraj Magh Mela Snan Live: संगम में आस्था का स्नान जारी; दो बजे तक 2.90 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: अनुज कुमार Updated Fri, 23 Jan 2026 03:18 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Prayagraj Magh Mela Basant Panchami Snan Sangam Live Updates : प्रयागराज के संगम पर आज शुक्रवार सुबह माघ मेला में वसंत पंचमी स्नान पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। घने कोहरे और ठंड को मात देते हुए लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। अगले चार दिनों में साढ़े तीन करोड़ भक्तों के पहुंचने का अनुमान है।

Prayagraj Magh Mela snan 2026 Live massive crowd of devotees gathered at Sangam occasion of Vasant Panchami
संगम पर स्नान - फोटो : X/@myogiadityanath
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

02:55 PM, 23-Jan-2026

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की बिगड़ी तबीयत

मौनी अमावस्या 18 जनवरी से ही माघ मेले में धरने पर बैठे ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की तबीयत शुक्रवार को बिगड़ गई। उनको बुखार हो गया है। खुले आसमान के नीचे छह दिन से बैठने के कारण उनका स्वास्थ्य में खराबी आई है। चिकित्सकों से परामर्श लिया गया है। फिलहाल वह आराम कर रहे हैं और लोगों से मुलाकात करने से बच रहे हैं। शंकराचार्य के राष्ट्रीय  मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगीराज ने तबीयत खराब होने की पुष्टि की है।
02:54 PM, 23-Jan-2026

दो बजे तक 2.90 करोड़ लोगों ने किया स्नान

वसंत पंचमी के पावन स्नान पर्व पर दोपहर 2 बजे तक लगभग 2 करोड़ 90 लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।
02:38 PM, 23-Jan-2026

सीएम योगी ने वसंत पंचमी पर स्नान करने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि वसंत पंचमी के पावन अवसर पर आज तीर्थराज प्रयाग में त्रिवेणी में पुण्य स्नान का सौभाग्य प्राप्त कर रहे सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई। पावन संगम में 'आस्था की डुबकी' सभी के लिए शुभ-फलदायी हो, सबकी मनोकामनाएं पूर्ण हों, माँ गंगा से यही प्रार्थना है।
 
02:07 PM, 23-Jan-2026

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के मीडिया प्रभारी की सीएम योगी पर तीखी टिप्पणी

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगिराज सरकार ने सीएम योगी के बयान पर कड़ी टिप्पणी की है। माघ मेला स्थित शंकराचार्य शिविर से मोबाइल पर योगीराज ने कहा कि ऐसा कहने वाले उत्तराखंड की तरह मिशन कालमेनि चलाएं और खोज लें। उन्हें बगल में ही कालमेनि मिल जाएंगे। शंकराचार्य के प्रवक्ता ने कहा कि यह बताने की जरूरत नहीं है कि कालमेनि कहां हैं। जिनके पास खाने को नहीं था। वह देखते-देखते करोड़ों की गाड़ियों में घूमने लगे।

 
01:59 PM, 23-Jan-2026

पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने संगम में डुबकी लगाई

पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती संगम स्नान के लिए पहुंचे। बड़ी संख्या में शिष्यों और साधु संतों के साथ वह संगम नोज तक कार से आए। इसके बाद शिष्य उन्हें व्हील चेयर पर बैठाकर संगम तक ले गए। घंटा घड़ियाल की गूंज और गंगा मैया के जयकारों के बीच उन्होंने डुबकी लगाई।
12:37 PM, 23-Jan-2026

प्रयागराज में वसंत पंचमी स्नान, 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

वसंत पंचमी के पावन अवसर पर प्रयागराज के त्रिवेणी घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर 12 बजे तक लगभग 2 करोड़ 10 लाख लोगों ने पवित्र संगम में स्नान कर पुण्य लाभ कमाया। यह विशाल जनसमूह आस्था और भक्ति की पराकाष्ठा को दर्शाता है, जहां श्रद्धालु कड़ाके की ठंड के बावजूद भक्ति भाव से स्नान करने पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
11:21 AM, 23-Jan-2026

सुबह 10 बजे तक लगभग 1 करोड़ 40 लाख लोगों ने किया स्नान

वसंत पंचमी के पावन स्नान पर्व पर प्रयागराज के संगम तट पर आज सुबह 10 बजे तक लगभग 1 करोड़ 40 लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।
09:20 AM, 23-Jan-2026

संगम पर सुबह 8 बजे तक 1 करोड़ 4 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

माघ मेला 2026 में वसंत पंचमी के पावन स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। आज सुबह 8 बजे तक लगभग 1 करोड़ 4 लाख भक्तों ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। यह संख्या दिन चढ़ने के साथ और बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि ब्रह्म मुहूर्त से ही लाखों श्रद्धालु ठंड और कोहरे को मात देते हुए संगम तट पर पहुंचे।
07:54 AM, 23-Jan-2026

श्रद्धालुओं ने सरयू घाट पर किया स्नान

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में वसंत पंचमी के मौके पर श्रद्धालुओं ने सरयू घाट पर पवित्र स्नान किया और पूजा-अर्चना की।
 
07:50 AM, 23-Jan-2026

मेले में खुफिया एजेंसियां तैनात

मेले में पुलिस, पीएसी, आर ए एफ, बीडीएस, यूपी एटीएस के कमांडो के साथ ही खुफिया एजेंसियां तैनात हैं। माघ मेला क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।

 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed