Meerut: साड़ी शोरूम मालिक व पूर्व पार्षद पर युवक की पिटाई का आरोप, वीडियो वायरल
मेरठ में परिधान साड़ी के मालिक और पूर्व पार्षद पर दूसरे संप्रदाय के युवक से मारपीट का आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जबकि कोतवाली पुलिस ने अब तक चुप्पी साध रखी है।
विस्तार
मेरठ में परिधान साड़ी के मालिक और पूर्व पार्षद पर दूसरे संप्रदाय के एक युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व पार्षद के साथ मौजूद भीड़ युवक की पिटाई करती नजर आ रही है।
भीड़ के साथ मिलकर पिटाई का आरोप
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक को घेरकर कई लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। आरोप है कि इस पूरी घटना में पूर्व पार्षद की भूमिका भी सामने आ रही है, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया है।
यह भी पढ़ें: Weather Today: वसंत पंचमी पर बदला मौसम..., मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर और बागपत में बारिश
सत्ता से जुड़े होने के चलते पुलिस पर सवाल
घटना के सामने आने के बाद भी कोतवाली पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मामला सत्ता और प्रभावशाली व्यक्ति से जुड़ा होने के कारण पुलिस चुप्पी साधे हुए है।
सोशल मीडिया पर बढ़ता आक्रोश
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कई यूजर्स ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।
पुलिस कार्रवाई का इंतजार
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की ओर से कोई तहरीर दी गई है या नहीं। पुलिस की ओर से मामले में जांच या कार्रवाई को लेकर स्थिति साफ नहीं की गई है, जिससे चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
