सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Vasant Panchami: Meerut's sky covered with kites, youth and children dancing on DJ, Chinese Manjha being used

वसंत पंचमी: पतंगों से पटा मेरठ का आसमान, डीजे पर थिरक रहे युवा और बच्चे, चीनी मांझे का धड़ल्ले से इस्तेमाल

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Fri, 23 Jan 2026 08:55 AM IST
विज्ञापन
सार

Meerut News: शुक्रवार को वसंत पंचमी पर मेरठ समेत आसपास के जिलों में परंपरा के अनुसार सुबह से ही पतंगबाजी की जा रही है। लोगों ने छतों पर डीजे लगा रखे हैं। हालांकि रात में और सुबह के समय बूंदाबांदी होने से मौसम ठंडा हो गया है।

Vasant Panchami: Meerut's sky covered with kites, youth and children dancing on DJ, Chinese Manjha being used
आसमान में उड़ती पतंगें।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरठ में वसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही छतों पर युवाओं की टोली पतंगबाजी में जुट गई है। बूंदाबांदी के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं है। डीजे की धुन पर युवक और बच्चे थिरक रहे हैं।
Trending Videos

 

पतंगबाजी के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में पतंग और मांझे की दुकानें कई दिन से सजी हुई हैं। लोगों ने अपनी पसंदीदा पतंग और मांझे की खरीद की है। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने चाइनीज मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन फिर भी कुछ लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। मेरठ के सदर बाजार, रजबन, दाल मंडी, गंज बाजार, ब्रह्मपुरी, दिल्ली रोड, शास्त्रीनगर, जागृति विहार, हापुड़ अड्डा, बुढ़ानागेट, शाहपीर गेट, रोहटा रोड, तारापुरी, श्यामनगर, गोला कुआं, माधवपुरम, मोदीपुरम, पल्लवपुरम समेत पूरे शहर में पतंगबाजी की जा रही है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

वसंत पंचमी के अवसर पर शहर में 600 से अधिक शादियां होने की संभावना है, जिससे शहर के विवाह मंडपों में रौनक है। लोगों ने अपनी छतों को रंगीन लाइटों और फूलों से सजाया है, और डीजे की धुन पर नाच-गाकर वसंत पंचमी का जश्न मनाया जा रहा है।
 

पुलिस प्रशासन ने चाइनीज मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। इन टीमों ने दुकानों पर जाकर जांच की और चाइनीज मांझे को जब्त किया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे जान का खतरा हो सकता है।
 

पक्षियों को भी खतरा
पतंग के मांझे से पक्षियों को बहुत नुकसान होता है। मांझे में इस्तेमाल होने वाले चाइनीज धागे में नायलॉन और धातु के टुकड़े होते हैं, जो पक्षियों की गर्दन और पंखों में फंस जाते हैं। इससे पक्षियों को गंभीर चोटें लगती हैं और उनकी मौत भी हो जाती है। 

ये भी देखें...
सौरभ हत्याकांड: मोबाइल कंपनी के नोडल अधिकारी की कोर्ट में हुई गवाही, जानें क्या दिया बयान, कब है अगली सुनवाई
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed