{"_id":"69731728df2b25563402b80f","slug":"meerut-deputy-cm-said-it-will-be-difficult-for-akhilesh-yadav-to-win-the-election-of-pradhan-2026-01-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर किया हमला, बोले- प्रधानी का चुनाव भी नहीं जीत पाएंगे अखिलेश यादव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर किया हमला, बोले- प्रधानी का चुनाव भी नहीं जीत पाएंगे अखिलेश यादव
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 23 Jan 2026 12:51 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने मेरठ के दौरे पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश जाति, धर्म और तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। जनता को ये सब नहीं, बल्कि विकास चाहिए।
मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। वह जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। अगर अखिलेश यादव जाति और धर्म की राजनीति न करें तो आने वाले समय में उनके लिए प्रधानी का चुनाव जीतना भी मुश्किल हो जाएगा।
Trending Videos
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बृहस्पतिवार को मेरठ के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने शहर में आयोजित कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत की। अपने दौरे के क्रम में वह मेरठ के प्यारे लाल शर्मा स्मारक पहुंचे, जहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के पास विकास का कोई ठोस एजेंडा नहीं है। अखिलेश यादव केवल जाति और धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। जनता अब इन बातों को अच्छी तरह समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता विकास, कानून-व्यवस्था और सुशासन चाहती है, न कि तुष्टीकरण की राजनीति।
विज्ञापन
विज्ञापन
बख्शे नहीं जाएंगे ज्वालागढ़ के दोषी
कपसाड़ और ज्वालागढ़ कांड को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इन दोनों मामले में दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। जांच के बाद जो भी आरोपी सामने आएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उच्च अधिकारी इस मामले की लगातार निगरानी कर रहे हैं। शासन भी नजर बनाए हुए है।
ये भी देखें...
Weather Today: वसंत पंचमी पर बदला मौसम..., मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर और बागपत में बारिश
कपसाड़ और ज्वालागढ़ कांड को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इन दोनों मामले में दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। जांच के बाद जो भी आरोपी सामने आएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उच्च अधिकारी इस मामले की लगातार निगरानी कर रहे हैं। शासन भी नजर बनाए हुए है।
ये भी देखें...
Weather Today: वसंत पंचमी पर बदला मौसम..., मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर और बागपत में बारिश
