{"_id":"62c494d60d49005c5a244c08","slug":"modified-the-death-of-the-mother-and-the-newborn-due-to-carelessness-in-the-treatment-phoolpur-news-ald336627076","type":"story","status":"publish","title_hn":"संशोधित..इलाज में लापरवाही से प्रसूता व नवजात की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संशोधित..इलाज में लापरवाही से प्रसूता व नवजात की मौत
विज्ञापन
फूलपुर के गुलचपा गांव की मृतक प्रसूता रेनू देवी की फाइल फोटो।
- फोटो : PHOOLPUR
विज्ञापन
-- अस्पताल बंद कर भाग निकला संचालक, परिजनों ने शव रखकर किया चक्का जाम
फूलपुर। फूलपुर के गुलचपा गांव में इलाज में लापरवाही की वजह से अस्पताल में भर्ती प्रसूता एवं उसकी नवजात बच्ची की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के सामने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम करते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामा देख संचालक अस्पताल बंद कर भाग निकला।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के गुलचपा गांव की रेनू देवी 24 की शादी प्रतापगढ़ के रहने वाले गुड्डू के साथ हुई थी। इधर कुछ दिनों से रेनू पति के साथ फूलपुर के गुलचपा गांव में ही रहती थी। सप्ताह भर पहले गुलचपा- चांदोपारा मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन से रेनू की बच्ची पैदा हुई थी। आरोप है कि इलाज में लापरवाही के चलते 3 दिन पहले उसकी नवजात बच्ची ने दम तोड़ दिया। वहीं रविवार को रीनू की भी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान मंगलवार भोर में उसकी भी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन वाले स्थान पर मवाद आने लगा था। डॉक्टरों द्वारा इलाज लापरवाही बरती गई, जिसके चलते रेनू और उसकी नवजात बच्ची की जान चली गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने मंगलवार की दोपहर अस्पताल गेट पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। वहीं हंगामे की वजह से संचालक अस्पताल बंद कर भाग निकला। हंगामे की जानकारी मिलते ही फूलपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चक्का जाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परिजनों ने शव को वहां से हटाया।
फोटो फूलपुर01- फूलपुर के गुलचपा गांव में प्रसूता व नवजात की मौत के बाद अस्पताल के सामने शव रखकर हंगामा करते परिजन।
02- फूलपुर के गांव की मृतक प्रसूता रेनू देवी की फाइल फोटो।
Trending Videos
फूलपुर। फूलपुर के गुलचपा गांव में इलाज में लापरवाही की वजह से अस्पताल में भर्ती प्रसूता एवं उसकी नवजात बच्ची की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के सामने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम करते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामा देख संचालक अस्पताल बंद कर भाग निकला।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के गुलचपा गांव की रेनू देवी 24 की शादी प्रतापगढ़ के रहने वाले गुड्डू के साथ हुई थी। इधर कुछ दिनों से रेनू पति के साथ फूलपुर के गुलचपा गांव में ही रहती थी। सप्ताह भर पहले गुलचपा- चांदोपारा मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन से रेनू की बच्ची पैदा हुई थी। आरोप है कि इलाज में लापरवाही के चलते 3 दिन पहले उसकी नवजात बच्ची ने दम तोड़ दिया। वहीं रविवार को रीनू की भी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान मंगलवार भोर में उसकी भी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन वाले स्थान पर मवाद आने लगा था। डॉक्टरों द्वारा इलाज लापरवाही बरती गई, जिसके चलते रेनू और उसकी नवजात बच्ची की जान चली गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने मंगलवार की दोपहर अस्पताल गेट पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। वहीं हंगामे की वजह से संचालक अस्पताल बंद कर भाग निकला। हंगामे की जानकारी मिलते ही फूलपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चक्का जाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परिजनों ने शव को वहां से हटाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो फूलपुर01- फूलपुर के गुलचपा गांव में प्रसूता व नवजात की मौत के बाद अस्पताल के सामने शव रखकर हंगामा करते परिजन।
02- फूलपुर के गांव की मृतक प्रसूता रेनू देवी की फाइल फोटो।