सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Mortuary in a terrible state - after post-mortem, the family was given someone else body, anger erupted

Prayagraj : मर्चरी का गजब हाल - पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दे दिया दूसरे का शव, लापरवाही पर फूटा गुस्सा

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 20 Nov 2025 05:11 PM IST
सार

स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल (एसआरएन) के पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों की लापरवाही आए दिन लोगों को आश्चर्य चकित करती है। इनकी लापरवाही के चलते दुखी परिजनों की परेशानी और भी बढ़ जाती है। ताजा मामला बृहस्पतिवार का है।

विज्ञापन
Mortuary in a terrible state - after post-mortem, the family was given someone else body, anger erupted
राजेंद्र कुमार, जौनपुर। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल (एसआरएन) के पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों की लापरवाही आए दिन लोगों को आश्चर्य चकित करती है। इनकी लापरवाही के चलते दुखी परिजनों की परेशानी और भी बढ़ जाती है। ताजा मामला बृहस्पतिवार का है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दूसरा शव देने के कारण दिन भर हलचल मची रही। परिजनों ने इस पर काफी आक्रोश जताया। कहा कि शव को लाने वाले परिजनों से चीरफाड़ के लिए 800 रुपये और पैकिंग करने का 300 रुपया लिया जाता है, जबकि यहां पर कई जगह दीवारों पर लिखा गया है कि व्यवस्था नि:शुल्क है। 1400 जमा कराने के बाद यहां के कर्मचारी शव को पोस्टमार्टम के लिए अंदर ले जाते हैं। नहीं तो पूरा दिन बीत जाएगा पीड़ित परिवार अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर काटता रहता है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।

Trending Videos


खागा फतेहपुर के रहने वाले जितेंद्र केसरी (40) रेलवे में गैंगमैन थे। 18 नवंबर को हादसे में घायल हो गए थे। परिवार के लोग उपचार के लिए प्रयागराज ला रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी तरह जौनपुर के मीरगंज सतहरिया के रहने वाले अवेश कुमार उमरवैश्य (57) सड़क हादसे में घायल हो गए। उनका उपचार एसआरएन में चल रहा था। कई दिनों जीवन और मौत के बीच संघर्ष करते हुए बृहस्पतिवार को उनकी जान चली गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम करने के लिए मर्चरी के कर्मचारियों ने 1100-1100 रुपया जमा कराया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पोस्टमार्टम करने के बाद अवधेश के शव को फतेहपुर से आए मृतक गैंगमैन के परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शव को लेकर चले गए। कुछ देर बाद पहुंचे जौनपुर के अवधेश के परिजनों गैंगमैन जितेंद्र का सौंप सुपुर्द कर दिया। कुछ शंका होने पर परिजनों ने जब चेहरे से कपड़ा हटाकर देखा तो सन्न रह गए। यह अवधेश का शव था ही नहीं यह दूसरे का शव निकला। इससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। फोन करके पता किया गया तो बताया गया कि फतेहपुर वाले लोग शव को लेकर सुलेमसराय धूमनगंज पहुंच चुके हैं। जानकारी होने पर वह लौटकर आए और सही शव को लेकर रवाना हुए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed