सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Nia Raid: Banned literature recovered from Devendra Azad's room, questions raised for six hours

Nia Raid : देवेंद्र आजाद के कमरे से प्रतिबंधित साहित्य बरामद, छह घंटे तक दागे सवाल

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 31 Aug 2024 12:21 PM IST
विज्ञापन
सार

टीम भोर में तीन बजे शिवकुटी थाने पहुंची। यहां से फोर्स के साथ पांच बजे के करीब टीम ने गोविंदपुर स्थित आशीष लॉज में छापा मारा। अफसरों ने देवेंद्र के बारे में पूछा और फिर सीधे उसके कमरे में पहुंच गए। वहां पहुंचकर बताया कि वह पूर्व में दर्ज एक केस की विवेचना के संबंध में उससे पूछताछ करने आए हैं।

Nia Raid: Banned literature recovered from Devendra Azad's room, questions raised for six hours
एनआईए - फोटो : amar ujala
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने शुक्रवार को शिवकुटी के गोविंदपुर स्थित लॉज में छापा मारा। यहां मूलत: आगरा के रहने वाले छात्र देवेंद्र सिंह से छह घंटे तक पूछताछ की गई। उससे अर्बन नक्सल मूवमेंट से संबंधित केस की विवेचना के क्रम में सवाल किए गए। कमरे की तलाशी ली और वहां मिले तीन साहित्य जब्त कर सुबह 11 बजे टीम लौट गई।

Trending Videos

टीम भोर में तीन बजे शिवकुटी थाने पहुंची। यहां से फोर्स के साथ पांच बजे के करीब टीम ने गोविंदपुर स्थित आशीष लॉज में छापा मारा। अफसरों ने देवेंद्र के बारे में पूछा और फिर सीधे उसके कमरे में पहुंच गए। वहां पहुंचकर बताया कि वह पूर्व में दर्ज एक केस की विवेचना के संबंध में उससे पूछताछ करने आए हैं। साथ ही उसे सर्च वारंट भी दिखाया। इसके बाद उससे पूछताछ शुरू हुई और फिर लगातार सवाल किए जाते रहे। अफसरों ने उसका मोबाइल खंगाला और कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव कुछ नामों के बारे में भी सवाल पूछे।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह था पूरा मामला

सूत्रों का कहना है कि जिस केस की विवेचना के क्रम में एनआईए ने छात्र से पूछताछ की, वह नक्सल मूवमेंट से जुड़े प्रतिबंधित संगठन को फिर से खड़ा करने की कोशिश से संबंधित है। पिछले साल जनवरी में यह केस एनआईए लखनऊ में दर्ज हुआ था। इसमें प्रयागराज के सात लोग आरोपी हैं। इनमें पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज(पीयूसीएल) की प्रदेश अध्यक्ष सीमा आजाद, उनके पति विश्वविजय, भाई मनीष आजाद, भाभी अमिता शिरीन, रितेश विद्यार्थी व उनकी पत्नी सोनी आजाद व कृपाशंकर शामिल हैं।     

‘कमरे से तीन साहित्य उठा ले गए

छात्र देवेंद्र का दावा है कि तलाशी के दौरन उसके कमरे से एनआईए को कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। मौके से दो मैगजीन ‘मशाल’ व ‘दस्तक’ की प्रतियां उठाकर ले गए। साथ ही ‘इलाहाबाद नागरिक समाज ’ की ओर से कुछ महीनों पहले प्रो.अनूप कुमार, जेएनयू के कार्यक्रम के संबंध में तैयार किया गया पर्चा भी ले गए। उसने यह भी बताया कि एनआईए की ओर से जब्त किए गए सामान की जाे सूची बनाई गई। उस पर यह भी लिखा है कि कमरे से कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला। छात्र ने कार्रवाई के तरीके को गलत बताया। कहा कि उनके घर जांच एजेंसी के लोग पांच से छह गाड़ियों में पहुंचे, जिससे आसपास घंटों दहशत का माहौल रहा।

इसी साल किया है एमए, जेआरएफ के लिए चयनित
 
देवेंद्र पुत्र बालादीन सिंह आगरा के फतेहाबाद के भलोखरा का रहने वाला है। उसने इसी साल राजनीति विज्ञान से एमए पास किया है। उसने बताया कि वह जेआरएफ के लिए भी चयनित हो चुका है। कहा कि वह इंकलाबी छात्र मोर्चा का सदस्य है। यह संगठन युवाओं के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है। वह ‘मशाल’ पत्रिका के संपादक मंडल में शामिल है, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर उसके लेख भी प्रकाशित होते रहते हैं। वह पिछले चार-पांच साल से प्रयागराज में रह रहा है। उसने स्नातक भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया है।
 
नोटिस थमाकर लखनऊ कार्यालय में किया तलब
 
एनआईए ने देवेंद्र को पूछताछ के लिए लखनऊ कार्यालय में तलब भी किया है। पूछताछ के बाद एनआईए अफसरों की ओर से ही इस संबंध में उसे नोटिस भी रिसीव कराया गया। नोटिस एनआईए की डिप्टी एसपी रश्मि शुक्ला की ओर से जारी किया गया है, जो पिछले साल दर्ज केस (जिसकी विवेचना के क्रम में सामने आए तथ्यों के आधार पर ही छात्र से पूछताछ की गई) की विवेचक भी है। नोटिस में कहा गया है कि जैसा कि ऐसा प्रतीत होता है कि आप उपरोक्त केस के तथ्यों व परिस्थितियों से परिचित हैं, ऐसे में आपसे केस से संंबंधित पूछताछ की जानी है। इसी क्रम में आप 15 सितंबर को सुबह 11 बजे एनआईए के लखनऊ कार्यालय में उपस्थित हों।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed