सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Obstacle in land acquisition in Package One of Inner Ring Road, six hectares of land not available.

Prayagraj : इनर रिंग रोड के पैकेज वन में भूमि अधिग्रहण की अड़चन, नहीं मिल पा रही छह हेक्टेयर भूमि

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 22 Jan 2026 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार

इनर रिंग रोड के पहले चरण के पैकेज वन में भूमि अधिग्रहण का पेच फंस गया है जिससे कार्य में विलंब हो रहा है। कुल 56 हेक्टेयर में से छह हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण अभी शेष है।

Obstacle in land acquisition in Package One of Inner Ring Road, six hectares of land not available.
प्रयागराज इनर रिंग रोड। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इनर रिंग रोड के पहले चरण के पैकेज वन में भूमि अधिग्रहण का पेच फंस गया है जिससे कार्य में विलंब हो रहा है। कुल 56 हेक्टेयर में से छह हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण अभी शेष है। यह भूमि फूलपुर के अंतर्गत आने वाले अमिलिया और पालपुर में है। इसका अधिग्रहण एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।

Trending Videos


पैकेज वन में प्रयागराज के कोखराज-हंडिया बाईपास (एनएच-19) से रिंग रोड को जोड़ा जाना है। इसमें सहसों टोल प्लाजा से नीबी कलां उपरहार तक लगभग 14.98 किमी की फोर-लेन सड़क का निर्माण होना है जिसमें एनएच-19 से जुड़ने वाले घुमावदार मार्ग का निर्माण भी शामिल है। नवंबर 2025 तक इस पैकेज का काम पूरा होना था लेकिन भूमि अधिग्रहण का मसला शुरू से इनर रिंग रोड परियोजना के लिए परेशानी का कारण रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पैकेज वन में कुल 16 गावों की 56 हेक्टेयर भूमि करीब 80 करोड़ रुपये की लागत से अधिग्रहीत की जानी है। इनमें फूलपुर के अमिलिया और पालपुर की छह हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण शेष रह गया है। फिलहाल पैकेज वन के तहत टेंडर की प्रक्रिया का काम पूरा हो चुका है।

इतना काम हुआ पूरा

पैकेज तीन : रीवा रोड (मिर्जापुर रोड) से एसनएच-2 (सहसों बाईपास) तक सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। इसमें लवायन कला से सहसों बाईपास तक लगभग 29.466 किमी का की सड़क का काम शामिल है। इनमें कई अंडरपास और फ्लाईओवर भी शामिल हैं।

पैकेज दो : नैनी और झूंसी को जोड़ने वाले छह लेन पुल और उससे जुड़ी सड़क का निर्माण किया जाना है। गंगा नदी पर बनने वाले लगभग 3.2 किमी लंबे पुल का निर्माण करीब 50 फीसदी पूरा हो चुका है।

परियोजना का उद्देश्य

शहर के अंदर भारी ट्रैफिक को रिंग रोड पर डायवर्ट करना। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से आने-जाने वाले भारी वाहनों को शहर में प्रवेश किए बिना निकलने की सुविधा देना।

पैकेज वन के तहत भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है। करीब 50 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की जा चुकी है। वहीं, पालपुर व अमिलिया गांव में भी जल्द भूमि अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल, टेंडर प्रक्रिया का काम पूरा हो चुका है। - एसके सिंह, परियोजना निदेशक, एनएचएआई
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed