{"_id":"681b037f5bb03ca8730dd4e2","slug":"operation-sindoor-enthusiasm-is-high-military-action-on-pakistan-bharat-mata-ki-jai-resonated-in-prayagraj-2025-05-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई से जोश हाई, प्रयागराज में गूंजा भारत माता की जय के नारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Operation Sindoor: पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई से जोश हाई, प्रयागराज में गूंजा भारत माता की जय के नारे
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Wed, 07 May 2025 12:23 PM IST
विज्ञापन
सार
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान पर आधीरात को की गई एयर स्ट्राइक से लोगों का जोश हाई है। सुबह इसकी जानकारी होते ही लोगों ने चट्टी चौराहे पर पहुंचकर तिरंगा झंडा लहराया और भारत माता की जय के नारे लगाए।

एयर स्ट्राइक के बाद सुभाष चौराहे पर जश्न मनाते भाजपाई।
- फोटो : अमर उजाला।

Trending Videos
विस्तार
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सूचना मिलते ही बुधवार सुबह करीब पांच बजे ही संगम नगरी में जश्न का माहौल छा गया। अशोक नगर, सिविल लाइंस और मीरापुर समेत अन्य स्थानों पर आतिशबाजी से लगा मानो दिवाली हो, कोना-कोना भारत माता के जयकारे से गूंज उठा।
विज्ञापन
Trending Videos
भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, पूर्व पार्षद पवन श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहुंचे पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अशोक नगर स्थित सैनिक स्वीट्स के सामने सुबह पांच बजे आतिशबाजी की। पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह की फोटो और तिरंगा लिए पहुंचे भाजपाइयों ने भारत माता के जयकारे लगाए और जलेबी का वितरण कर खुशी जाहिर की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी क्रम में सिविल लाइंस बस स्टेशन के सामने भी तिरंगा लेकर पहुंचे भाजपाइयों ने जमकर नारेबाजी की। यहां अनुराग संत, पार्षद नीरज गुप्ता आदि की मौजूदगी में आतिशबाजी की गई। पवन श्रीवास्तव ने कहा, यह नया भारत है जो घर में घुसकर मारता है।
दूसरी ओर मेयर गणेश केसरवानी के नेतृत्व में मीरापुर सब्जी मंडी चौराहे पर शरबत बांटकर जश्न मनाया गया। मेयर ने कहा, देश के सैनिकों ने अपनी शौर्य की ताकत की दुनिया को दिखलाई है। यह हर भारतीय के गर्व का क्षण है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद गिरी शंकर प्रभाकर, राजेश केसरवानी, साहिल अरोरा, पार्षद सुनीता दरबारी, ज्ञानेश्वर शुक्ला, किरन जायसवाल, सुनीता चोपड़ा और विवेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
विहिप विधि प्रकोष्ठ की बैठक में सेना के शौर्य की सराहना
इलाहाबाद हाईकोर्ट के त्रिभुवन उपाध्याय हाल में विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ की बैठक में भारतीय सेना के शौर्य की सराहना की गई। ऑपरेशन सिंदूर का जोरदार समर्थन करते हुए कहा गया कि, जिस प्रकार से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष भारतीय नागरिकों की निर्मम हत्या करके हमारी बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ा गया है। ठीक उसी प्रकार भारतीय सेवा ने पाकिस्तान की सरजमी से संचालित आतंकवाद के दूरदांत आतंकवादी ठिकानों पर जोरदार हमला करते हुए आतंकवादियों को मार गिराया और भारतीय मां, बहन एवं बेटियों की सिंदूर का बदला लिया। कहा कि पाकिस्तान हमेशा से अपनी सरजमीं पर आतंकवाद को बढ़ावा देकर पूरे विश्व समुदाय की शांति व्यवस्था को अशांति से बदलता रहता है। बैठक में बृजेश प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह राजभर, ताराचंद भारद्वाज, जेएस तोमर, जीत बहादुर गौतम, राम आधार राम, शिव गोपाल सिंह चौहान, हरि कृष्ण राजेश, रंज्जन शर्मा, धर्मेंद्र पांडेय, विकास नारायण राय और कविता तोमर ने विचार रखे। संचालन अरविंद कुमार भारद्वाज संयोजक विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने किया।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन