सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   PDA bulldozer roared on the illegal market in Jhunsi, 11 shops were razed to the ground, a large number of f

Prayagraj : झूंसी में अवैध मार्केट पर गरजा पीडीए का बुलडोजर, 11 दुकानें जमीदोंज, भारी संख्या में फोर्स तैनात

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 03 Nov 2023 02:13 PM IST
विज्ञापन
सार

पीडीए की प्रवर्तन दल की टीम अवर अभियंता बीएन सिंह की अगुवाई में बृहस्पतिवार की सुबह तकरीबन बारह बजे भारी पुलिस फोर्स के साथ झूंसी के अंदावा तिराहे से पहले बनाई गई मार्केट के पास पहुंची।

PDA bulldozer roared on the illegal market in Jhunsi, 11 shops were razed to the ground, a large number of f
झूंसी में अवैध दुकानों को ध्वस्त करता बुलडोजर। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

थाना क्षेत्र के अंदावा तिराहे से पहले ग्रामसभा की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाई गई मार्केट को बृहस्पतिवार को पीडीए के तोड़ू दस्ते ने ढहा दिया। पीडीए ने दो बुलडोजर लगाकर तकरीबन चार घंटे तक चली कार्रवाई के बाद पूरी मार्केट को जमींदोज कर दिया। इस दौरान लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण कुछ देर बाद लोग शांत हो गए। कार्रवाई के कारण मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। लोग भी भारी संख्या में वहां मौजूद रहे।

loader
Trending Videos


पीडीए की प्रवर्तन दल की टीम अवर अभियंता बीएन सिंह की अगुवाई में बृहस्पतिवार की सुबह तकरीबन बारह बजे भारी पुलिस फोर्स के साथ झूंसी के अंदावा तिराहे से पहले बनाई गई मार्केट के पास पहुंची। प्रवर्तन दल की टीम में आधा दर्जन कर्मचारियों के साथ ही दो बुलडोजर थे। अवर अभियंता बीएन सिंह ने बताया कि यहांं पर झूंसी के कटका गांव के राजबहादुर यादव पुत्र ईश्वरदीन यादव तथा रामकिशुन ने तकरीबन चार दशक पहले अंदावा तिराहे से पहले किनारे पर ग्रामसभा की भूमि पर कब्जा कर टीन शेट डालकर अवैध दुकानें बनाई थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

कुछ साल बाद पक्की छत डालकर नीचे नौ और ऊपर दो दुकानें तैयार की गई। इन दुकानों के किराएदारों से हर महीने मोटी रकम किराए के रूप में वसूली जा रही थी। कुछ रोज पहले पीडीए ने ध्वस्तीकरण के लिए दुकानदारों को दुकान खाली करने के निर्देश दिए थे। इस पर मार्केट में बनाई गई सभी दुकानें खाली कर दी गई थीं। आज सुबह पीडीए की टीम दो बुलडोजर लेकर वहां पहुंची और अवैध मार्केट को ढहाने का कार्य शुरू कर दिया।

इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की भी कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी के कारण उनकी एक नहीं चली। दोपहर बारह से शुरू हुई कार्रवाई शाम को तकरीबन पांच बजे तक चली। कार्रवाई के कारण मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। लोग भी भारी संख्या में वहां मौजूद रहे।

हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष ने पीडीए के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले अधिवक्ताओं का उत्पीड़न कर रहे पीडीए के अफसर

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने पीडीए के अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि पीडीए के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान और जोनल अधिकारी संजीव उपाध्याय ने बृहस्पतिवार को जानबूझकर झूंसी के अंदावा तिराहे पर अधिवक्ता अभिषेक यादव का मार्केट ढहा दिया। आरोप लगाया कि इसके पीछे अफसरों ने मोटी रकम भी वसूल की है।

आरोप लगाते हुए कहा कि झूंसी के अंदावा तिराहे पर न जाने कितने अवैध मकान, होटल और पार्टी के कार्यालय बनाए गए हैं, लेकिन उन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं होती है। बताया कि अधिवक्ता अभिषेक यादव की मार्केट पिछले कई दशक से वहां बनी हुई है, लेकिन आज जानबूझकर उसे अवैध बताकर ढहा दिया गया। कहा कि अधिवक्ताओं का उत्पीड़न अगर पीडीए के अफसरों ने बंद नहीं किया तो उनके कार्यालय पर ही धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed