Prayagraj : झूंसी में अवैध मार्केट पर गरजा पीडीए का बुलडोजर, 11 दुकानें जमीदोंज, भारी संख्या में फोर्स तैनात
पीडीए की प्रवर्तन दल की टीम अवर अभियंता बीएन सिंह की अगुवाई में बृहस्पतिवार की सुबह तकरीबन बारह बजे भारी पुलिस फोर्स के साथ झूंसी के अंदावा तिराहे से पहले बनाई गई मार्केट के पास पहुंची।

विस्तार
थाना क्षेत्र के अंदावा तिराहे से पहले ग्रामसभा की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाई गई मार्केट को बृहस्पतिवार को पीडीए के तोड़ू दस्ते ने ढहा दिया। पीडीए ने दो बुलडोजर लगाकर तकरीबन चार घंटे तक चली कार्रवाई के बाद पूरी मार्केट को जमींदोज कर दिया। इस दौरान लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण कुछ देर बाद लोग शांत हो गए। कार्रवाई के कारण मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। लोग भी भारी संख्या में वहां मौजूद रहे।

पीडीए की प्रवर्तन दल की टीम अवर अभियंता बीएन सिंह की अगुवाई में बृहस्पतिवार की सुबह तकरीबन बारह बजे भारी पुलिस फोर्स के साथ झूंसी के अंदावा तिराहे से पहले बनाई गई मार्केट के पास पहुंची। प्रवर्तन दल की टीम में आधा दर्जन कर्मचारियों के साथ ही दो बुलडोजर थे। अवर अभियंता बीएन सिंह ने बताया कि यहांं पर झूंसी के कटका गांव के राजबहादुर यादव पुत्र ईश्वरदीन यादव तथा रामकिशुन ने तकरीबन चार दशक पहले अंदावा तिराहे से पहले किनारे पर ग्रामसभा की भूमि पर कब्जा कर टीन शेट डालकर अवैध दुकानें बनाई थीं।
कुछ साल बाद पक्की छत डालकर नीचे नौ और ऊपर दो दुकानें तैयार की गई। इन दुकानों के किराएदारों से हर महीने मोटी रकम किराए के रूप में वसूली जा रही थी। कुछ रोज पहले पीडीए ने ध्वस्तीकरण के लिए दुकानदारों को दुकान खाली करने के निर्देश दिए थे। इस पर मार्केट में बनाई गई सभी दुकानें खाली कर दी गई थीं। आज सुबह पीडीए की टीम दो बुलडोजर लेकर वहां पहुंची और अवैध मार्केट को ढहाने का कार्य शुरू कर दिया।
इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की भी कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी के कारण उनकी एक नहीं चली। दोपहर बारह से शुरू हुई कार्रवाई शाम को तकरीबन पांच बजे तक चली। कार्रवाई के कारण मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। लोग भी भारी संख्या में वहां मौजूद रहे।
हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष ने पीडीए के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले अधिवक्ताओं का उत्पीड़न कर रहे पीडीए के अफसर
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने पीडीए के अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि पीडीए के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान और जोनल अधिकारी संजीव उपाध्याय ने बृहस्पतिवार को जानबूझकर झूंसी के अंदावा तिराहे पर अधिवक्ता अभिषेक यादव का मार्केट ढहा दिया। आरोप लगाया कि इसके पीछे अफसरों ने मोटी रकम भी वसूल की है।
आरोप लगाते हुए कहा कि झूंसी के अंदावा तिराहे पर न जाने कितने अवैध मकान, होटल और पार्टी के कार्यालय बनाए गए हैं, लेकिन उन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं होती है। बताया कि अधिवक्ता अभिषेक यादव की मार्केट पिछले कई दशक से वहां बनी हुई है, लेकिन आज जानबूझकर उसे अवैध बताकर ढहा दिया गया। कहा कि अधिवक्ताओं का उत्पीड़न अगर पीडीए के अफसरों ने बंद नहीं किया तो उनके कार्यालय पर ही धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।