सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Prayagraj Magh Mela: Over 200 trains and 1,800 buses ready for Vasant Panchami bath

Prayagraj Magh Mela : वसंत पंचमी स्नान के लिए 200 से ज्यादा ट्रेनें और 1800 बसें तैयार

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 23 Jan 2026 02:09 PM IST
विज्ञापन
सार

वसंत पंचमी पर जहां 200 से ज्यादा ट्रेनें चलेंगी वहीं रोडवेज ने 1800 बसों का बेड़ा तैयार किया है। इस दौरान 200 बसें रिजर्व में रहेंगी। रोडवेज प्रशासन ने लखनऊ, अयोध्या रूट की बसें बेला कछार से चलाने की तैयारी की है।

Prayagraj Magh Mela: Over 200 trains and 1,800 buses ready for Vasant Panchami bath
प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों की भीड़। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वसंत पंचमी पर जहां 200 से ज्यादा ट्रेनें चलेंगी वहीं रोडवेज ने 1800 बसों का बेड़ा तैयार किया है। इस दौरान 200 बसें रिजर्व में रहेंगी। रोडवेज प्रशासन ने लखनऊ, अयोध्या रूट की बसें बेला कछार से चलाने की तैयारी की है। अफसरों का कहना है कि अगर प्रशासन ने बसों को शहर में प्रवेश दिया तो लखनऊ एवं अयोध्या रूट की बसें विद्या वाहिनी मैदान में बनाए गए अस्थायी स्टेशन से चलेंगी।

Trending Videos


इसी तरह कानपुर, कौशाम्बी और दिल्ली रूट की बसें नेहरू पार्क से चलेंगी। हालांकि इस रूट की बसें विद्या वाहिनी मैदान से भी संचालित की जा सकती हैं। वहीं गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़ समेत पूर्वांचल के शहरों के लिए बसें झूंसी से ही चलेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


बांदा, चित्रकूट, विंध्याचल और मिर्जापुर रूट की बसें लेप्रोसी चौराहा, नैनी से ही यात्रियों को उपलब्ध होंगी। रोडवेज शटल बसों का भी संचालन करेगा। रोडवेज प्रयागराज रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वसंत पंचमी पर 1800 बसें चलेंगी। 200 बसों को रिजर्व में रखा जाएगा।

इसके अलावा अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, झांसी आदि के लिए रिंग रेल के साथ ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेनों भी चलेंगी। स्पेशल ट्रेनों के दोनों ओर इंजन लगाया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को प्रयागराज के स्टेशनों से 200 से अधिक नियमित और स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed