{"_id":"6972873ba106fa17db007a16","slug":"preparations-for-jai-swarved-katha-and-2100-kundiya-mahayagna-completed-naini-news-c-254-1-sald1001-106044-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj News: जय स्वर्वेद कथा एवं 2100 कुंडीय महायज्ञ की तैयारियां हुई पूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj News: जय स्वर्वेद कथा एवं 2100 कुंडीय महायज्ञ की तैयारियां हुई पूरी
संवाद न्यूज एजेंसी, प्रयागराज
Updated Fri, 23 Jan 2026 01:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
छतनाग स्थित सद्गुरु सदाफलदेव महाराज के 72वें परम निर्वाण दिवस पर आयोजित पंच दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को होगा। संत प्रवर विज्ञानदेव महाराज जय स्वर्वेद कथा सुनाएंगे।
अनंत श्री सद्गुरु सदाफलदेव महाराज के 72वें परम निर्वाण पर 23 से 27 जनवरी तक पंच दिवसीय जय स्वर्वेद कथा एवं 2100 कुंडीय वैदिक यज्ञानुष्ठान का भव्य किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर छह स्थित हरिश्चंद्र मार्ग समया माई चौराहा, उत्तरी के शिविर में होगा। संत प्रवर विज्ञानदेव महाराज ने बृहस्पतिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
Trending Videos
अनंत श्री सद्गुरु सदाफलदेव महाराज के 72वें परम निर्वाण पर 23 से 27 जनवरी तक पंच दिवसीय जय स्वर्वेद कथा एवं 2100 कुंडीय वैदिक यज्ञानुष्ठान का भव्य किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर छह स्थित हरिश्चंद्र मार्ग समया माई चौराहा, उत्तरी के शिविर में होगा। संत प्रवर विज्ञानदेव महाराज ने बृहस्पतिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
