{"_id":"69450cfb21b838c15e0ac88b","slug":"railway-news-trains-will-run-under-ai-supervision-foolproof-inspection-will-be-done-in-the-yard-itself-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Railway News : एआई की निगरानी में चलेंगी ट्रेनें, यार्ड में ही हो जाएगी फूलप्रूफ जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Railway News : एआई की निगरानी में चलेंगी ट्रेनें, यार्ड में ही हो जाएगी फूलप्रूफ जांच
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:59 PM IST
सार
प्रयागराज जंक्शन पर आगमन एवं प्रस्थान करने वालीं ट्रेनों की यार्ड में ही हाईटेक तरीके से जांच होगी। यार्ड में ट्रेनों की निगरानी रेलकर्मी नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के माध्यम से होगी।
विज्ञापन
ट्रेन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रयागराज जंक्शन पर आगमन एवं प्रस्थान करने वालीं ट्रेनों की यार्ड में ही हाईटेक तरीके से जांच होगी। यार्ड में ट्रेनों की निगरानी रेलकर्मी नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के माध्यम से होगी। प्रयागराज जंक्शन के यार्ड पर ट्रेनों की फूलप्रूफ जांच हो इसके लिए एआई निगरानी प्रणाली स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस प्रणाली के माध्यम से ट्रेन के पहिये, एक्सल आदि की यार्ड में ही जांच हो जाएगी।
Trending Videos
मौजूदा समय में स्टेशन के यार्ड से गुजरने वाली ट्रेनें के आगमन-प्रस्थान के दौरान रेलकर्मी बैठकर उसके पहियों आदि की निगरानी करते हैं। अगर उन्हें कहीं कोई समस्या दिखती है तो वे वॉकीटॉकी के माध्यम से कंट्रोल रूम तक उसकी जानकारी पहुंचा देते हैं। हालांकि, अब निगरानी की व्यवस्था हाईटेक होने जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके लिए रेलवे एआई बेस्ड कैमरों का उपयोग पहली बार करने जा रहा है। इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत प्रयागराज जंक्शन व कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से होगी। एआई वाले कैमरों की मदद से ट्रेनों के पहिये, एक्सल आदि की स्थिति रीयल टाइम स्कैन हो सकेगी। किसी भी असामान्य स्थिति में सिस्टम द्वारा खुद ही अलर्ट कंट्रोल रूम को भेज दिया जाएगा।
एआई से होने वाली निगरानी से दुर्घटनाओं या सुरक्षा में चूक की संभावना कम होगी। खास बात यह है कि आधुनिक कैमरे हर मौसम में कार्य करेंगे। बारिश के दौरान रेलकर्मी यार्ड में छाता लगाकर ट्रेनों के पहियों की जांच करते हैं। रात के समय वह यार्ड में टॉर्च के माध्यम से पहिये आदि की जांच करते हैं। यही कार्य एआई द्वारा किया जाएगा। इसके माध्यम से कोच के नीचे के हिस्से, गरम हो चुके एक्सल, पहिये और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तस्वीरें तुरंत कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएंगी।
फिलहाल उत्तर मध्य रेलवे द्वारा इस परियोजना के लिए तकरीबन एक करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। पहले चरण में प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल यार्ड में एआई आधारित आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके बाद आगरा, मथुरा, ग्वालियर, झांसी, टूंडला आदि स्टेशनों के यार्ड में इस तरह के कैमरे लगाए जाएंगे।
