TGT Exam : अनुचित साधनों के इस्तेमाल और संदिग्ध पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर दो महिला अभ्यर्थियों पर एफआईआर
सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारंभिक परीक्षा-2025 के विज्ञान और संस्कृत विषयों की परीक्षा रविवार को प्रदेश के आठ जिलों में आयोजित हुई। परीक्षा दो पालियों में हुई। अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
विस्तार
सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारंभिक परीक्षा-2025 के विज्ञान और संस्कृत विषयों की परीक्षा रविवार को प्रदेश के आठ जिलों में आयोजित हुई। परीक्षा दो पालियों में हुई। अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। हालांकि दो केंद्रों पर अनुचित साधनों के इस्तेमाल और संदिग्ध पहचान पत्र प्रस्तुत करने के मामले सामने आए।
पहले सत्र में विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान कानपुर नगर के खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज केंद्र पर रितु श्रीवास्तव पत्नी महेश भटनागर निवासी एमएलडी कॉलोनी, अंबाह, मुरैना (मध्य प्रदेश) मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए पकड़ी गईं। परीक्षा कक्ष में प्रतिबंधित सामग्री का उपयोग पाए जाने पर उनके खिलाफ अनुचित साधनों का निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई।
दूसरे सत्र में संस्कृत विषय की परीक्षा के दौरान प्रयागराज के ईश्वर शरण इंटर कॉलेज में अभ्यर्थी रसना सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया पहचान पत्र संदिग्ध पाया गया। जांच में संदेह की पुष्टि होने पर उनके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 11 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक हुआ।
लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार विज्ञान विषय की परीक्षा में 1,02,953 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें से सिर्फ 48.13 प्रतिशत ही उपस्थित हुए। वहीं संस्कृत विषय की परीक्षा के लिए 40,402 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 65.03 प्रतिशत ने उपस्थिति दर्ज कराई। परीक्षा व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी की गई। आयोग ने साफ किया है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।