सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   The accused of molestation was not caught even after two days, pressure was made on the victim side for settle

शोहदे को बचा रही पुलिस : छेड़खानी का आरोपी दो दिन बाद भी नहीं पकड़ा गया, पीड़ित पक्ष पर समझौते के लिए बनाया दब

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Mon, 17 Jul 2023 04:27 PM IST
विज्ञापन
सार

चारों कालोनी के लाल चौक पर पहुंचे ही थे कि पीछे से शराब के नशे में धुत्त एक शोहदा बुलेट से आया। किशोरियों को देखकर वह फब्तियां कसने लगा। साथ ही कार सवार अपने कुछ अन्य दोस्तों को भी फोन कर वहां बुला लिया।

The accused of molestation was not caught even after two days, pressure was made on the victim side for settle
शोहदे का करतूत सीसीटीवी में कैद। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

थाना क्षेत्र के आवास विकास काॅलोनी योजना तीन के लाल चौक पर दो दिन पहले दो किशोरियों से की गई छेड़छाड़ का आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। तहरीर दिए जाने के बावजूद झूंसी पुलिस ने शोहदे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं किया। यही नहीं अब तो उसे दबोचने की बजाए भुक्तभोगी पक्ष पर दबाव बनवाकर समझौता कराने के आरोप भी पुलिस पर लग रहे हैं। हालांकि पुलिस ने इससे इंकार किया है। बुलेट सवार शोहदे ने लालचौक पर की थी किशोरियों से छेड़खानी और घर तक उनका किया था पीछा। शोहदे की पूरी करतूत एक मकान के बाहर लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

loader
Trending Videos


थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी योजना तीन निवासी दो किशोरियां,उसका छोटा भाई और दादी शुक्रवार की रात तकरीबन ग्यारह बजे झूंसी पुलिस बूथ पर अपने चाचा को खाने का टिफिन पहुंचाने गए थे। दोनों किशोरियों के चाचा कल ही कांवड़ लेकर काशी रवाना हुए थे। चाचा को खाने का टिफिन देने के बाद दोनों किशोरियां, उसका छोटा भाई और दादी पैदल घर लौट रहे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

चारों कालोनी के लाल चौक पर पहुंचे ही थे कि पीछे से शराब के नशे में धुत्त एक शोहदा बुलेट से आया। किशोरियों को देखकर वह फब्तियां कसने लगा। साथ ही कार सवार अपने कुछ अन्य दोस्तों को भी फोन कर वहां बुला लिया। शोहदे की हरकत से किशोरियां, उसका भाई और दादी बुरी तरह डर गए। उनको कुछ नहीं सूझा तो सभी दौड़ते हुए घर की ओर भागने लगे। इसके बावजूद मनबढ़ शोहदे ने उनका बुलेट से घर तक पीछा किया।

इस दौरान लोगों ने शोहदे को घेर भी लिया था लेकिन वह मौका पाकर फरार हो गया। शनिवार को किशोरियों की ओर से आरोपी शोहदे के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई। इसके बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। आरोपी शोहदे को दबाेचने की भी जहमत नहीं उठाई गई।

झूंसी पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि उसने दबाव बनाकर भुक्तभोगी पक्ष से समझौता करा दिया। वो भी तब जबकि शोहदे की पूरी करतूत लाल चौक के एक मकान के बाहर लगे सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। वारदात के बाद से किशोरियां अब भी बुरी तरह-डरी सहमी हैं। हालांकि झूंसी पुलिस का कहना है कि भुक्तभोगी पक्ष ने स्वंय समझौता कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed