Prayagraj : संगम एक्सप्रेस में आग तापने का मामले ने पकड़ा तूल, बोर्ड तक पहुंचा मामला
खास बात यह है कि महाप्रबंधक स्तर पर यह रिपोर्ट अब बोर्ड को भेजी जाएगी। बताया जा रहा है कि चेयरमैन रेलवे बोर्ड जया सिन्हा ने इस मामले को खुद ही संज्ञान में लिया है। ट्रेन में मौजूद स्टाफ का भी अब रेलवे प्रशासन बयान दर्ज करेगा।

विस्तार
संगम एक्सप्रेस के कोच में आग जलाकर तापने के मामले की घटना ने तूल पकड़ लिया है। यह मामला रेलवे बोर्ड तक पहुंच गया है। इस पूरे प्रकरण में रेलवे बोर्ड ने जवाब तलब किया है। साथ ही पूरे घटनाक्रम क्रम की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट भी मांगी गई है। बोर्ड ने इस घटना के फोटो और वीडियो भी उपलब्ध करवाने को कहा है।

खास बात यह है कि महाप्रबंधक स्तर पर यह रिपोर्ट अब बोर्ड को भेजी जाएगी। बताया जा रहा है कि चेयरमैन रेलवे बोर्ड जया सिन्हा ने इस मामले को खुद ही संज्ञान में लिया है। ट्रेन में मौजूद स्टाफ का भी अब रेलवे प्रशासन बयान दर्ज करेगा। साथ ही संगम एक्सप्रेस के ठहराव वाले स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। बता दें कि इस घटना के बाद ही डीआरएम प्रयागराज हिमांशु बडोनी ने रेड अलर्ट जारी कर दिया। इस मामले में प्रयागराज मंडल के फफूंद रेलवे स्टेशन पर केस दर्ज हुआ है।
भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे की ओर से आग से बचाव को लेकर विशेष सतर्कता अभियान शुरू किया गया है। जोन के महाप्रबंधक रविंद्र गोयल ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। एनसीआर जोन ने एक नंबर 9794835916 जारी किया है। इस नंबर पर ज्वलनशील पदार्थों या आग से संबंधित अप्रत्याशित घटना को लेकर कोई भी सूचना दी जा सकती है।
बृहस्पतिवार को सूबेदारगंज स्थित रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक ने कहा कि रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुगम यात्रा एवं यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर है। आग से बचाव के उपायों और प्रयासों पर ध्यान देने के लिए स्टेशनों और ट्रेनों की मिशन मोड में गहन जांच की जा रही है। जोन की ट्रेनों के कोचों में फायर एवं स्मोक डिटेक्शन सेंसर लगाए गए हैं।
जीएम ने कहा कि यात्रा के दौरान किसी को धूम्रपान करते हुए, ज्वलनशील पदार्थ ले जाते हुए, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स पर इलेक्ट्रिकल केटल या अन्य कोई अन्य उपकरण चलाते हुए देखें तो घटनाक्रम की जानकारी फोटो खींचकर, वीडियो बनाकर या कॉल करके सूचना दें।