Prayagraj News : दुर्गा पूजा की तैयारियों के लिए समय पर्याप्त, समस्याएं दूर कराएं अफसर
दुर्गा पूजा आयोजन की तैयारियां तेज हो गई हैं लेकिन उखड़ी सड़कें, गदंगी, पेड़ की लटकती टहनियां, अतिक्रमण, आवारा पशु समेत कई समस्याएं हैं जो तैयारियों में तो बाधा बन ही रही हैं, आयोजन के दौरान भी परेशानी का सबब बन सकती हैं।

विस्तार
दुर्गा पूजा आयोजन की तैयारियां तेज हो गई हैं लेकिन उखड़ी सड़कें, गदंगी, पेड़ की लटकती टहनियां, अतिक्रमण, आवारा पशु समेत कई समस्याएं हैं जो तैयारियों में तो बाधा बन ही रही हैं, आयोजन के दौरान भी परेशानी का सबब बन सकती हैं। अमर उजाला की ओर से नगर निगम परिसर में अफसरों की मौजूदगी में दुर्गा पूजा समितियों संग बुधवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम में इन समस्याओं और इनके निदान पर विस्तार से चर्चा हुई।

समितियों ने कहा कि इस संवाद कार्यक्रम के माध्यम से अफसरों को समस्याओं से समय रहते अवगत कराया जा रहा है। अब निगम तथा अन्य विभागों की जिम्ममेदारी है कि समस्याएं दूर कराएं। काम भी आनन फानन में नहीं मानकों के अनुरूप कराया जाए। संवाद कार्यक्रम के दौरान सबसे प्रमुख मुद्दा दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल एवं कानून व्यवस्था को लेकर उठा। इस पर निर्णय अकेले नगर निगम नहीं ले सकता। ऐसे में डीएम और पुलिस आयुक्त के समक्ष भी इन मुद्दों को रखने की बात कही गई।
कर्नलगंज बारवारी दुर्गा पूजा सोसाइटी के शंकर चटर्जी ने भरद्वाज आश्रम में अतिक्रमण, रखरखाव एवं सफाई व्यवस्था की ओर ध्यान इंगित कराया। शंकर एवं देवराज का कहना था कि भरद्वाज आश्रम बहुत सुंदर बन गया है। इसी से लगे पार्क में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है लेकिन वहां अतिक्रमण हो गया है। लोग पशु भी बांध रखे हैं। बारिश के बाद कीचड़ हो जाता है।
जल निकासी का भी उठा मुद्दा
कटरा के हनुमान पट्टी दुर्गा पूजा समिति के किशन जायसवाल एवं संजीव श्रीवास्तव ने फुटपाथ पर जलभराव, स्ट्रीट लाइटें नहीं जलने, सफाई आदि समस्याएं बताईं। नव दुर्गा पूजा युवा समिति अशोक नगर ममता विद्यालय के पंकज सोनकर का कहना था कि वहां तीन साल से समस्या है। एक बिजली का पोल झुका हुआ है। किसी भी समय हादसा हो सकता है। पेड़ लटक रहे हैं। पेयजल पाइपलाइन में भी अक्सर लीकेज रहता है।
बाई का बाग के तीर्थेश्वर पुरी मिश्रा ने पूजा पार्क के चारों तरफ सड़क के पैचिंग कार्य एवं पेड़ों की छटाई की मांग उठाई। भरद्वाजपुरम दुर्गा पूजा समिति के बृजेश सिंह व सत्येंद्र बहादुर सिंह ने भी पार्क की सफाई, वाटर लॉगिंग आदि मुद्दे उठाए। साउथ मलाका के देवेश ने आयोजन स्थल के पास सड़कों की पैचिंग, डिवाइडर में कट, रात में 11 बजे के बाद ट्रकों के आवागमन, दारागंज के रवि सक्सेना ने आवारा पशुओं, मीरापुर बारवारी दुर्गा पूजा कमेटी के श्यामल रॉय, अनिकेत कीर्ति ने भी स्ट्रीट लाइट, सफाई का मुद्दा उठाया।
नैनी के रणविजय सिंह, देवेंद्र तिवारी ने विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब बनवाकर साफ पानी भरवाने की मांग की। झूंसी के विनय श्रीवास्तव ने खुदी सड़कों एवं नालियों को समय रहते दुरुस्त कराने के साथ अन्य मुद्दे उठाए। दरभंगा बारबरी के अरविंदो नाग, राहुल घोष ने पूजा स्थल के पास अस्थायी सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था किए जाने की मांग की।कार्यक्रम में मौजूद अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने नगर निगम से संबंधित समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित जोनल अधिकारी को निर्देशित भी किया। उन्होंने जोनल तथा अन्य अफसरों को समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
रात में 11 बजे के बाद ट्रकों-डंफर के आवागमन से बढ़ जाता है खतरा
संवाद कार्यक्रम में रात में नो इंट्री खुलने के बाद ट्रकों, डंफर आदि भारी वाहनों के आवागमन से होने वाली परेशानी का मुद्दा भी उठा। साउथ मलाका, रामबाग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, जीटी रोड समेत अनेक हिस्सों में भारी वाहनों की कतार लग जाती है। समितियों का कहना था कि इन मार्गों तथा आसपास के क्षेत्रों में कई दुर्गा पूजा आयोजन होते हैं। साउथ मलाका दुर्गा पूजा समिति के सचिव देवेश मुखर्जी समिति का कहना था कि इससे जाम लगने के साथ दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। जबकि यह रात की पूजा का भी समय होता है।
आवारा पशुओं से होती है परेशानी
दरंभगा बारवारी के रवि सक्सेना, अभिजीत कर ने आवारा पशुओं से होने वाली परेशानी का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि दुर्गा पूजा स्थल के पास स्थित डेयरियों में करीब 100 पशु हैं। पशु पालक उन्हें हमेशा छोड़े रहते हैं। इसके अलावा आवारा कुत्तों का भी आतंक है। इससे गदंगी के साथ पशुओं की वजह से दुर्घटना एवं कुत्तों के काटने की भी आशंका रहती है। कई अन्य समिति के लोगों ने भी इस समस्या को उठाया और इसके समाधान की मांग की।
अनुमति के लिए हो एकल खिड़की की व्यवस्था
समिति के पदाधिकारियों ने दुर्गा पूजा आयोजन के लिए अनुमति प्रक्रिया में बदलाव की भी मांग की। उनका कहना था कि प्रशासन, पुलिस, संबंधित थाने, अग्निशमन समेत कई विभागों से अनुमति लेनी पड़ती है। इसमें समय जाया जाने के साथ परेशानी भी उठानी पड़ती है। पदाधिकारियों ने इसके लिए सिंगल विंडो व्यवस्था लागू करने की मांग की जहां आवेदन देने पर सभी संबंधित विभागों की अनुमति मिल जाए।
अपर नगर आयुक्त को सीधे भेज सकते हैं समस्या
संवाद कार्यक्रम में मौजूद अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने नगर निगम से संबंधित समस्याओं के समाधान को लेकर समितियों को आश्वस्त किया। उन्होंने संवाद में उठे मुद्दों की विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार करवाई जिनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। दीपेंद्र यादव ने संबंधित जोनल तथा अन्य अधिकारियों को इसे लेकर निर्देशित भी किया। उन्होंने अफसरों को समितियों से संपर्क करके निगम से संबंधित सभी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त ने समितियों के पदाधिकारियों से अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया। उन्हाेंने कहा कि लोग इस नंबर पर अपनी समस्या भेज सकते हैं। गदंगी आदि से संबंधित फोटोग्राफ्स भी भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि व्हाट्सअप पर समस्या एवं फोटोग्राफ्स भेजने से उनका समाधान आसान होगा।
संवाद कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
कर्नलगंज बारवारी दुर्गा पूजा सोसाइटी के अध्यक्ष शंकर चटर्जी, सचिव देवराज चटर्जी, नैनी सार्वजनिक पूजा समिति के सचिव अनिमेष चटर्जी, देवेंद्र तिवारी, जीतेंद्र सिंह, सदस्य एवं पार्षद रणविजय सिंह, नव दुर्गा पूजा कमेटी अशोक नगर के अध्यक्ष पंकज सोनार, मीरापुर बारवारी दुर्गा पूजा कमेटी के सचिव श्यामल रॉय, कोषाध्यक्ष अनिकेत कीर्ति, भरद्वाजपुरम दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बृजेश सिंह, सरंक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह, कटघर दुर्गा पूजा कमेटी के नयन जायसवाल, क्षितिज केसरी, दरभंगा कॉलोनी पूजा समिति के अरविंदों नाग, राहुल घोष, रवि सक्सेना, अभिजीत कर, साउथ मलाका दुर्गा पूजा समिति के सचिव देवेश मुखर्जी, अनूप कुमार मजूमदार, शुभांशु बोस, सुशांत कुंदू, हनुमान पट्टी दुर्गा पूजा समिति कटरा के किशन कुमार जायसवाल, संजीव श्रीवास्तव मौजूद रहे। नगर निगम से अपर नगर आयुक्त के अलावा सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेश कुमार, जोनल अधिकारी नवनीत संखवार, अशोक कुमार, अवर अभियंता राम सक्सेना, वंदना गुप्ता, रंजन श्रीवास्तव समेत कई अफसर मौजूद रहे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.