{"_id":"6972870d4c418a143206889b","slug":"two-phones-and-cash-stolen-from-kalpvasi-camp-fir-lodged-naini-news-c-254-1-sald1001-106046-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj News: कल्पवासी शिविर से दो फोन और नकदी चोरी, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj News: कल्पवासी शिविर से दो फोन और नकदी चोरी, प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, प्रयागराज
Updated Fri, 23 Jan 2026 01:52 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
माघ मेले के सेक्टर चार के अन्नपूर्णा मार्ग स्थित कल्पवासी शिविर से चोरों ने कल्पवास कर रहे विवेकदत्त मिश्र पुत्र स्वर्गीय हरिनाथ मिश्र का फोन और नकदी पार कर दिया। भुक्तभोगी की तहरीर पर चोरों के खिलाफ झूंसी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विवेकदत्त मिश्र माघ मेले के सुरसुरी मार्ग स्थित श्रीश्रीश्री दुर्गा शिविर में पत्नी एवं मां के साथ कल्पवास कर रहे हैं। 15 जनवरी की रात चोरों ने उनके टेंट से दो फोन व 5200 रुपये पार कर दिए। बुधवार को मामले में एफआईआर दर्ज की गई।
Trending Videos
विवेकदत्त मिश्र माघ मेले के सुरसुरी मार्ग स्थित श्रीश्रीश्री दुर्गा शिविर में पत्नी एवं मां के साथ कल्पवास कर रहे हैं। 15 जनवरी की रात चोरों ने उनके टेंट से दो फोन व 5200 रुपये पार कर दिए। बुधवार को मामले में एफआईआर दर्ज की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
