सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   UP Board Topper, staying away from phone, studying for nine hours daily, spread the fragrance of Prayagraj in

Topper Mahek Jaiswal Interview : फोन से दूरी, रोजाना नौ घंटे पढ़ाई कर यूपी में महकी प्रयागराज की महक

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 25 Apr 2025 05:10 PM IST
विज्ञापन
सार

फूलपुर तहसील के कनेहटी गांव के साधारण परिवार की बेटी महक ने यूपी टॉप कर जिले का ही नहीं पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है। पिता शिव प्रसाद जायसवाल कोखराज में मुरमुरे के साथ पान मसाला व किराना की सामानों की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, जबकि मां कुसुम जायसवाल गृहणी है।

UP Board Topper, staying away from phone, studying for nine hours daily, spread the fragrance of Prayagraj in
महक जायसवाल, टॉपर यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट। - फोटो : अमर उजाला।
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पंख से कुछ नहीं होता, हौसले से उड़ान होती है...। यह पंक्तियां यूपी बोर्ड की 12वीं की टॉपर महक जायसवाल पर फिट बैठती हैं। गरीबी और अभाव को पीछे छोड़कर बुलंदी की नई इबारत लिखने वाली गांव की इस बेटी ने अपनी मेहनत से उम्मीदें तो जगाई ही, सपनों को नया पंख दे दिया है। विज्ञान वर्ग की छात्रा महक का सपना है कि वह डॉक्टर बनकर देश औ्र समाज की सेवा कर सकें।

Trending Videos

 

फूलपुर तहसील के कनेहटी गांव के साधारण परिवार की बेटी महक ने यूपी टॉप कर जिले का ही नहीं पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है। पिता शिव प्रसाद जायसवाल कोखराज में मुरमुरे के साथ पान मसाला व किराना की सामानों की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, जबकि मां कुसुम जायसवाल गृहणी है। चार भाई बहनों में तीसरे नंबर की महक ने अमर उजाला से बातचीत में अपने सपनों को साझा किया।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ने का जुनून महक के जेहन में उसकी बड़ी बहन आयुषी ने जगाया। आयुषी भी 10वीं और 12वीं में अव्वल रही हैं। महक बताती हैं कि पढ़ाई का समय प्रबंधन उन्होंने अपनी बड़ी बहन आयुषी से ही सीखा। वह नियमित नौ से 10 घंटे पढ़ाई करती हैं। महक पढ़ाई के दौरान हमेशा फोन से दूरी बनाकर रखती हैं। वह कहती हैं कि मेहनत और लगन से अगर किसी भी लक्ष्य को बनाया जाए तो सफलता हासिल की जा सकती है। बच्चाराम यादव इंटर कॉलेज की इस छात्रा ने अपनी सफलता के पीछे फिजिक्स के शिक्षक रत्नेश यादव की मेहनत को भी याद किया।

वह बताती है कि फिजिक्स के शिक्षक रत्नेश लगातार रिवीजन कराने के साथ ही आगे की चीजों को याद रखने के लिए हमेता प्रेरित करते रहते थे। खाने, पहनने में सादगी उन्हें पसंद है। वह कहती हैं कि बेटियों अगर माहौल और संसाधन मिले तो वह हर क्षेत्र में बेहतर कर सकती हैं। यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार की कानून -व्यवस्था से वह प्रभावित हैं। वह कहती हैं कि पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, लेकिन अब कोई भी बेटी घर से स्कूल तक सुरक्षित और स्वतंत्र भाव से आ जा सकती है। महक कहती हैं कि उनका सपना आगे चलकर डॉक्टर बनकर देश सेवा करने का है।



विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed