{"_id":"68bff67cd037ddae2e048841","slug":"up-news-bank-manager-crushed-to-death-after-dog-chase-in-prayagraj-know-details-in-hindi-2025-09-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: कुत्ते के दौड़ाने पर गिरे बैंक मैनेजर को वाहन ने कुचला, तड़पकर तोड़ा दम; दो माह पहले प्रयागराज हुआ तबादला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कुत्ते के दौड़ाने पर गिरे बैंक मैनेजर को वाहन ने कुचला, तड़पकर तोड़ा दम; दो माह पहले प्रयागराज हुआ तबादला
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 09 Sep 2025 03:29 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रयागराज में कुत्ते के दौड़ाने पर बैंक मैनेजर गिर गए और नगर निगम के वाहन ने कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वो पत्नी और बेटी को बस अड्डे पर छोड़कर बाइक से घर लौट रहे थे। खुल्दाबाद थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी चालक को पकड़ लिया।

बैंक मैनेजर की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रयागराज के खुल्दाबाद के नुरूल्ला रोड स्थित निराला स्वीट हाउस के पास सोमवार सुबह कुत्ते के दौड़ाने पर बैंक मैनेजर अबरार अहमद (36) की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर गिर गए। इसी दौरान नगर निगम के कूड़ा वाहन ने उन्हें कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई।
वह अपनी पत्नी और ढाई साल की बेटी को सिविल लाइंस बस अड्डे पर छोड़कर घर लौट रहे थे। खुल्दाबाद थाना पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेने के साथ करैला बाग निवासी आरोपी चालक सोनू भारतीया पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
करेली के 60 फीट रोड के रहने वाले अनीश अहमद रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त हैं। इनके बेटे अबरार साउथ मलाका स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे जबकि पत्नी शैलो प्रतापगढ़ के कुंडा स्थित एक स्कूल में शिक्षिका हैं। रोजाना की तरह पत्नी को बस से कुंडा जाना था। सुबह करीब 6:30 बजे अबरार शैलो और बेटी को बाइक से सिविल लाइंस बस अड्डे पर छोड़ने गए थे।

Trending Videos
वह अपनी पत्नी और ढाई साल की बेटी को सिविल लाइंस बस अड्डे पर छोड़कर घर लौट रहे थे। खुल्दाबाद थाना पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेने के साथ करैला बाग निवासी आरोपी चालक सोनू भारतीया पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
करेली के 60 फीट रोड के रहने वाले अनीश अहमद रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त हैं। इनके बेटे अबरार साउथ मलाका स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे जबकि पत्नी शैलो प्रतापगढ़ के कुंडा स्थित एक स्कूल में शिक्षिका हैं। रोजाना की तरह पत्नी को बस से कुंडा जाना था। सुबह करीब 6:30 बजे अबरार शैलो और बेटी को बाइक से सिविल लाइंस बस अड्डे पर छोड़ने गए थे।
लौटते वक्त नुरूल्ला रोड स्थित निराला स्वीट हाउस के पास एक कुत्ते ने उन्हें दौड़ा लिया जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर गिर गए। इसके बाद नगर निगम के कूड़ा वाहन ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि उनके सिर के ऊपर वाहन का टायर चढ़ गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद वाहन छोड़कर भागा चालक
घटना के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर मौके से भागने लगा। इस दौरान आसपास के लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वह चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। खुल्दाबाद थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया और नंबर के आधार पर आरोपी चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच सभी पहलुओं पर की जा रही है।
घटना के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर मौके से भागने लगा। इस दौरान आसपास के लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वह चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। खुल्दाबाद थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया और नंबर के आधार पर आरोपी चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच सभी पहलुओं पर की जा रही है।
दो महीने पहले शाहजहांपुर से प्रयागराज हुआ था तबादला
अबरार दो भाई-बहन में बड़े थे। पहले वह शाहजहांपुर के बैंक में कार्यरत थे और दो महीने पहले ही उनका प्रयागराज तबादला हुआ था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता अनीश ने रोते हुए बताया कि घर से निकलने से पहले बेटे अबरार ने कहा था कि पत्नी और बेटी को छोड़कर आता हूं लेकिन उसके बजाय उसकी मौत की खबर आ गई।
अबरार दो भाई-बहन में बड़े थे। पहले वह शाहजहांपुर के बैंक में कार्यरत थे और दो महीने पहले ही उनका प्रयागराज तबादला हुआ था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता अनीश ने रोते हुए बताया कि घर से निकलने से पहले बेटे अबरार ने कहा था कि पत्नी और बेटी को छोड़कर आता हूं लेकिन उसके बजाय उसकी मौत की खबर आ गई।
कुत्ते के दौड़ाने पर हादसे की बात सामने आई है। मुकदमा दर्ज कर नगर निगम के वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।- अभिषेक भारती, डीसीपी सिटी