सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   UPPSC: 3132 candidates applied for one post of PCS, 626387 candidates applied for 200 posts

UPPSC : पीसीएस के एक पद पर 3132 दावेदार, 200 पदो के लिए 626387 अभ्यर्थियों ने की है दावेदारी

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 09 May 2025 11:54 AM IST
विज्ञापन
सार

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 इस साल 12 अक्तूबर को प्रस्तावित है। पदों की संख्या सीमित और अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक होने से इस बार स्पर्धा कठिन होने जा रही है। पीसीएस के एक पद पर 3132 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है।

UPPSC: 3132 candidates applied for one post of PCS, 626387 candidates applied for 200 posts
यूपीपीएससी। UPPSC - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 इस साल 12 अक्तूबर को प्रस्तावित है। पदों की संख्या सीमित और अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक होने से इस बार स्पर्धा कठिन होने जा रही है। पीसीएस के एक पद पर 3132 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है।

Trending Videos

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 20 फरवरी, 2025 को पीसीएस के 200 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इन पदों के लिए 626387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। पिछले तीन वर्षों के मुकाबले इस बार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पीसीएस-2024 में 576154, पीसीएस-2023 में 565459 और पीसीएस-2022 में 602974 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। वहीं, पांच वर्षों के आंकड़े देखें तो पीसीएस-2021 में सर्वाधिक 691173 आवेदन आए थे। आयोग के कैलेंडर में प्रारंभिक परीक्षा-2025 का आयोजन 12 अक्तूबर को प्रस्तावित है। ऐसे में अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए तकरीबन आठ माह का समय मिल गया है।


आमतौर पर आयोग विज्ञापन जारी होने के तीन-चार माह के भीतर प्रारंभिक परीक्षा करा देता है, लेकिन पीसीएस परीक्षा-2024 कई बार स्थगित होने के कारण पीसीएस-2025 की प्रारंभिक परीक्षा भी इस बार विलंब से कराई जा रही है।

बढ़ सकती है पदों की संख्या

प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने तक आयोग को जितने रिक्त पदों के अधियाचन प्राप्त होते हैं, आयोग उन पदों को संबंधित भर्ती में शामिल कर लेता है। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 में अभी पांच माह बाकी हैं। ऐसे में पदों की संख्या बढ़ने के पूरे आसार हैं।

पीसीएस-2024 में बढ़े थे 727 पद

आयोग ने पीसीएस-2024 के तहत एक जनवरी, 2024 को 220 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च, 2024 को प्रस्तावित थी। कई बार टलने के बाद 22 दिसंबर, 2024 को प्रारंभिक परीक्षा हुई और जब आयोग ने परिणाम जारी किया, तब आयोग को 727 नए रिक्त पदों का अधियाचन मिल चुका था। पीसीएस-2024 के तहत अब 947 पदों पर भर्ती होनी है, जिसकी मुख्य परीक्षा 29 जून से प्रस्तावित है।

पीसीएस-2021 व 2023 में भी बढ़े थे पद

आयोग ने पीसीएस-2021 के तहत 400 पदों का विज्ञापन जारी किया था लेकिन प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने तक पदों की संख्या बढ़कर 538 हो गई थी। वहीं, पीसीएस-2023 के तहत 173 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था और बाद में पदों की संख्या बढ़कर 254 हो गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed