सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   UPRTOU: Uma Yadav of Lucknow will get Chancellor's Gold Medal, daughters are ahead in getting medals

UPRTOU : लखनऊ की उमा यादव को मिलेगा कुलाधिपति स्वर्ण पदक, मेडल पाने वालों में बेटियां आगे

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sun, 14 Sep 2025 02:33 PM IST
विज्ञापन
सार

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में लखनऊ निवासी उमा यादव को कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। विवि का 20वां दीक्षांत समारोह सोमवार को दोपहर तीन बजे सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में होगा।

UPRTOU: Uma Yadav of Lucknow will get Chancellor's Gold Medal, daughters are ahead in getting medals
राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में लखनऊ निवासी उमा यादव को कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। विवि का 20वां दीक्षांत समारोह सोमवार को दोपहर तीन बजे सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में होगा। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। बतौर मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल दीक्षांत भाषण देंगी।

loader
Trending Videos


विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। समारोह में विभिन्न विद्याशाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 27 स्वर्ण पदक प्रदान दिए जाएंगे। इनमें 15 स्वर्ण पदक छात्राओं व 12 स्वर्ण पदक छात्रों की झोली में जाएंगे। समारोह में सत्र दिसंबर-2024 और जून-2025 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण 28421 शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। इनमें 17268 पुरुष, एक ट्रांसजेंडर ओर 11152 महिला शिक्षार्थी हैं। उपाधियों को डिजीलॉकर में अपलोड कर प्रसारित किया जाएगा। समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिए 1537 शिक्षार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सभी विद्याशाखाओं में सर्वश्रेष्ठ रहीं उमा

क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या से संबद्ध अंबेडकरनगर अध्ययन केंद्र में स्नातक विज्ञान की छात्रा उमा यादव वृंदावन कॉलोनी, रायबरेली रोड, लखनऊ की रहने वाली हैं। उमा ने बीएससी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की और वह समस्त विद्याशाखाओं की स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी स्नातक/परास्नातक शिक्षार्थियों में सर्वश्रेष्ठ रहीं। उन्होंने मोंटेसरी इंटर कॉलेज, लखपेड़ाबाग, बारांबकी से 81.66 फीसदी अंकों के साथ हाईस्कूल व महारानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल इंटर कॉलेज, लखपेड़ाबाग, बारांबकी से 82 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। पिता अरविंद कुमार यादव निजी संस्थान में कार्यरत हैं जबकि मां गीता यादव गृहिणी हैं।

स्कूली बच्चों को पुरस्कृत करेंगी राज्यपाल

कुलपति ने बताया कि समारोह से पहले विवि द्वारा गोद लिए गांवों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक/जूनियर विद्यालयों एवं माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में भाषण, चित्रकला व कहानी कथन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समारोह में राज्यपाल विजेताओं को पुरस्कृत करेंगी। गोद लिए गांव से एक स्कूली बच्चे को राज्यपाल के समक्ष उद्बोधन का अवसर भी मिलेगा।

संग्रहालय अध्ययन पर शुरू होगा नया पाठ्यक्रम

समारोह में मुक्त विवि और इलाहाबाद संग्रहालय के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर होंगे। इसके तहत संग्रहालय अध्ययन का कोर्स शुरू किया जाएगा। अभी यह कार्यक्रम केवल प्रयागराज में ही संचालित होगा। भविष्य में उत्तर प्रदेश के सभी संग्रहालयों से एमओयू करने की योजना है ताकि प्रदेश में यह कोर्स उपलब्ध हो सके।

इन मेधावियों को मिलेंगे पदक

स्नातकोत्तर वर्ग में सात विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक


मानविकी विद्याशाखा में क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या से संबद्ध एमए (संस्कृत) की छात्रा सविता प्रजापति, समाज विज्ञान में प्रयागराज क्षेत्रीय केंद्र से संबद्ध एमए (राजनीति विज्ञान) के छात्र आदित्य तिवारी, प्रबंधन अध्ययन में प्रयागराज से संबद्ध एमबीए की छात्रा सृष्टि यादव, कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान में प्रयागराज से संबद्ध एमसीए के छात्र सुश्रुत कुमार पांडेय, शिक्षा विद्याशाखा में अयोध्या से संबद्ध एमए (शिक्षाशास्त्र) के छात्र गिरजा शंकर, विज्ञान में आगरा से संबद्ध एमएससी (जैव रसायन) के छात्र सोमेश भारद्वाज, स्वास्थ्य विज्ञान में लखनऊ से संबद्ध एमएससी (फूड एंड न्यूट्रीशन) की छात्रा नेहा कनौजिया को विवि स्वर्ण पदक मिलेगा।

स्नातक वर्ग में सात विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक

मानविकी विद्याशाखा में क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ से संबद्ध बीए के छात्र राजकमल नंदा, समाज विज्ञान में अयोध्या से संबद्ध बीए के छात्र उत्कर्ष पांडेय, प्रबंधन अध्ययन में आजमगढ़ से संबद्ध बीकॉम के छात्र प्रद्युुम्न चौहान, कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान में अयोध्या से संबद्ध बीसीए के छात्र सूरज कुमार, शिक्षा विद्याशाखा में अयोध्या से संबद्ध बीएड की छात्रा श्वेता सिंह को, विज्ञान में अयोध्या से संबद्ध बीएससी की छात्रा उमा यादव, स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा में क्षेत्रीय केंद्र झांसी से संबद्ध बीएससी ह्यूमन न्यूट्रीशन की छात्रा हुमैरा हलीम को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।

12 शिक्षार्थियों को दानदाता स्वर्ण पदक

बाबू ओमप्रकाश गुप्त स्मृति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या से संबद्ध बीएड की छात्रा श्वेता सिंह, जोहरा अहमद मिर्जा स्मृति स्वर्ण पदक प्रयागराज संबद्ध एमसीए की छात्रा अंकिता कुमारी, श्री कैलाशपत नेवेटिया स्मृति स्वर्ण पदक प्रयागराज से संबद्ध एमबीए की छात्रा सृष्टि यादव, स्व. अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक अयोध्या से संबद्ध स्नातक कला के छात्र उत्कर्ष पांडेय, स्व. अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक प्रयागराज से संबद्ध एमए राजनीति विज्ञान के छात्र आदित्य तिवारी, प्रो. एमपी दुबे पर्यावरण/गांधी चिंतन एवं शांति अध्ययन उत्कृष्टता स्वर्ण पदक अयोध्या से संबद्ध स्नातक कला के छात्र उत्कर्ष पांडेय, प्रो. एमपी दुबे दिव्यांग मेधा स्वर्ण पदक अयोध्या से संबद्ध बीएड की दामिनी सिंह, राष्ट्रकवि पंडित सोहन लाल द्विवेदी स्मृति स्वर्ण पदक अयोध्या से संबद्ध एमए (हिंदी) के छात्र रत्नेश द्विवेदी, स्व. प्रो. सुशील प्रकाश गुप्ता स्मृति स्वर्ण पदक अयोध्या से संबद्ध बीएड की श्वेता सिंह, संतोष कुमार दीक्षित स्मृति स्वर्ण पदक प्रयागराज से संबद्ध एमबीए की छात्रा सृष्टि यादव, स्व. श्रीमती चारुल पांडेय स्मृति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ से संबद्ध फूड एंड न्यूट्रीशन की छात्रा नेहा कनौजिया एवं स्व. डॉ. मुरली धर तिवारी स्मृति स्वर्णपदक अयोध्या से संबद्ध बीएससी (स्नातक विज्ञान) की छात्रा उमा यादव को दिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed