{"_id":"68c5b66f202bdb38330ac786","slug":"14-patients-found-in-tb-screening-outreach-camp-treatment-started-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-141936-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: टीबी स्क्रीनिंग आउटरीच कैंप में मिले 14 मरीज, उपचार शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: टीबी स्क्रीनिंग आउटरीच कैंप में मिले 14 मरीज, उपचार शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:52 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अंबेडकरनगर। टीबी मुक्त भारत अभियान 2025 के तहत जिले के सभी ब्लॉकों में व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग आउटरीच कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। 8 सितंबर से शुरू हुए ये कैंप पूरे माह तक उन ग्रामों में चलाए जा रहे हैं, जहां क्षय रोग के मामले अधिक पाए गए हैं। अब तक 14 मरीजों को चिह्नित कर इलाज शुरू किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीमें उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों और लक्षणयुक्त मरीजों तक पहुंचकर जांच और उपचार सुनिश्चित कर रही हैं। कैंप में बलगम परीक्षण, सीबी-नाट जांच और निशुल्क एक्सरे जांच कराई जा रही है। जलालपुर के भाऊकुआ, भीटी के हीडी पकड़िया, अकबरपुर के बनगांव, जहागीरगंज के देवरिया बुजुर्ग और कटेहरी के औरंगनगर में आउटरीच कैंप लगाए गए। इन स्थानों पर कुल 434 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अब तक 4226 लोगों की जांच हो चुकी है और 393 लोगों के नमूने लैब में जांचे गए हैं। इनमें 14 मरीज टीबी संक्रमित पाए गए हैं, जिनका तुरंत उपचार प्रारंभ कर दिया गया है। डॉ. गौतम मिश्रा का जिला क्षय रोग अधिकारी का कहना है कि आउटरीच कैंप में अब तक 14 पॉजिटिव केस चिह्नित किए गए हैं और उनका उपचार शुरू किया गया है। समयबद्ध जांच और निरंतर निगरानी से क्षय रोग पर नियंत्रण पाने का लक्ष्य रखा गया है।

Trending Videos
स्वास्थ्य विभाग की टीमें उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों और लक्षणयुक्त मरीजों तक पहुंचकर जांच और उपचार सुनिश्चित कर रही हैं। कैंप में बलगम परीक्षण, सीबी-नाट जांच और निशुल्क एक्सरे जांच कराई जा रही है। जलालपुर के भाऊकुआ, भीटी के हीडी पकड़िया, अकबरपुर के बनगांव, जहागीरगंज के देवरिया बुजुर्ग और कटेहरी के औरंगनगर में आउटरीच कैंप लगाए गए। इन स्थानों पर कुल 434 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अब तक 4226 लोगों की जांच हो चुकी है और 393 लोगों के नमूने लैब में जांचे गए हैं। इनमें 14 मरीज टीबी संक्रमित पाए गए हैं, जिनका तुरंत उपचार प्रारंभ कर दिया गया है। डॉ. गौतम मिश्रा का जिला क्षय रोग अधिकारी का कहना है कि आउटरीच कैंप में अब तक 14 पॉजिटिव केस चिह्नित किए गए हैं और उनका उपचार शुरू किया गया है। समयबद्ध जांच और निरंतर निगरानी से क्षय रोग पर नियंत्रण पाने का लक्ष्य रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन