{"_id":"68c5b633d9ac986bbe071a17","slug":"make-timely-payments-in-care-takers-and-participation-scheme-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-141930-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: केयर टेकरों व सहभागिता योजना में समय से करें भुगतान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: केयर टेकरों व सहभागिता योजना में समय से करें भुगतान
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:51 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अंबेडकरनगर। गोवंश संरक्षण और संवर्धन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को डीएम अनुपम शुक्ला ने जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन व समीक्षा समिति की बैठक की।
सीवीओ डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि जनपद में वर्तमान में 38 स्थायी व अस्थायी गो आश्रय केंद्र संचालित हैं, जिनमें कुल 5097 गोवंश संरक्षित हैं। तीन वृहद गो संरक्षण केंद्र अकबरपुर के सस्पना, राजेसुल्तानपुर और रामनगर के रामकोला में निर्माणाधीन हैं। इनमें सस्पना का काम इसी माह पूरा हो जाएगा। डीएम ने कहा कि केयरटेकरों का भुगतान समय से किया जाए और अगस्त माह में सहभागिता योजना का भुगतान एक सप्ताह में कर लिए जाएं। इस मौके पर सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, डीपीआरओ सर्वेश पांडेय, डीसी मनरेगा विजय अस्थाना समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
-- -- -- -- -- -- -- -
चारा उत्पादन बढ़ाया जाए
वर्तमान में 29 हेक्टेयर क्षेत्रफल में चरागाह पर उत्पादन किया जा रहा है। डीएम ने और अधिक भूमि चिह्नित कर बोआई कराने व सुरक्षा के लिए फेंसिंग लगाने को कहा। एसडीएम को गोचर भूमि मुहैया कराने के निर्देश दिए।
-- -- -- -- -- -- --
गो आश्रय स्थलों के लिए करें सहयोग
डीएम ने सभी से अपील की कि गो संरक्षण कोष में लोगों की सहभागिता बढ़ाई जाए। इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक की शाखा विकास भवन अकबरपुर में खाता संख्या– 6257000100042049, आईएफएससी- PUNB0625700 संचालित है। साथ ही यूूपीआई आईडी 8765957947m@ pnb के माध्यम से भी आर्थिक सहयोग कर सकते हैं।

Trending Videos
सीवीओ डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि जनपद में वर्तमान में 38 स्थायी व अस्थायी गो आश्रय केंद्र संचालित हैं, जिनमें कुल 5097 गोवंश संरक्षित हैं। तीन वृहद गो संरक्षण केंद्र अकबरपुर के सस्पना, राजेसुल्तानपुर और रामनगर के रामकोला में निर्माणाधीन हैं। इनमें सस्पना का काम इसी माह पूरा हो जाएगा। डीएम ने कहा कि केयरटेकरों का भुगतान समय से किया जाए और अगस्त माह में सहभागिता योजना का भुगतान एक सप्ताह में कर लिए जाएं। इस मौके पर सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, डीपीआरओ सर्वेश पांडेय, डीसी मनरेगा विजय अस्थाना समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
चारा उत्पादन बढ़ाया जाए
वर्तमान में 29 हेक्टेयर क्षेत्रफल में चरागाह पर उत्पादन किया जा रहा है। डीएम ने और अधिक भूमि चिह्नित कर बोआई कराने व सुरक्षा के लिए फेंसिंग लगाने को कहा। एसडीएम को गोचर भूमि मुहैया कराने के निर्देश दिए।
गो आश्रय स्थलों के लिए करें सहयोग
डीएम ने सभी से अपील की कि गो संरक्षण कोष में लोगों की सहभागिता बढ़ाई जाए। इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक की शाखा विकास भवन अकबरपुर में खाता संख्या– 6257000100042049, आईएफएससी- PUNB0625700 संचालित है। साथ ही यूूपीआई आईडी 8765957947m