{"_id":"68c5b71586c8253d930eed7d","slug":"villagers-are-terrified-by-the-mysterious-light-hovering-in-the-sky-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-141939-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: आकाश में मंडराती रहस्यमय रोशनी से ग्रामीणों में दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: आकाश में मंडराती रहस्यमय रोशनी से ग्रामीणों में दहशत
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन

.टांडा के खासपुर में शुक्रवार की रात को जागकर पहरेदारी करते लोग।
विज्ञापन
अंबेडकरनगर/विद्युतनगर। अलीगंज और बसखारी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में शुक्रवार की रात आकाश में मंडराती रहस्यमयी रोशनी को लेकर दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने इसे ड्रोन मानते हुए किसी अनहोनी की आशंका जताई। अफवाह फैलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकल आए और पूरी रात जागकर निगरानी करते रहे।
अलीगंज के खासपुर, हकीमपुर, रज्जीपुर, त्रिलोकपुर और दौलतपुर काजी समेत आसपास की ग्राम पंचायतों में रहस्यमयी ड्रोन जैसी वस्तु उड़ने की बात सामने आई। जिला पंचायत सदस्य सूर्या पासवान ने बताया कि रात करीब 11:00 बजे से सुबह 3:00 बजे तक 4 से 5 ड्रोन जैसी वस्तुएं आकाश में घूमती रहीं। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ड्रोन किसने और किस उद्देश्य से उड़ाए। इस घटना ने लोगों में दहशत और जिज्ञासा दोनों पैदा कर दी है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में व्यापक जांच की गई, लेकिन ड्रोन उड़ाने या किसी संदिग्ध गतिविधि का कोई सुराग नहीं मिला।
बसखारी के निजामुद्दीननगर, किछौछा बाजार और महमूदपुर समेत कई गांवों में भी ड्रोन जैसी वस्तुओं की सूचना मिली। ग्रामीण शाह आलम खादिम, मोहम्मद हसीन और हसन अंसारी ने बताया कि ड्रोन की संख्या चार से पांच रही और ये लगातार पश्चिम से पूरब तथा पूरब से पश्चिम दिशा में उड़ते रहे। इनकी उड़ान देर रात करीब 3 बजे तक देखी गई। ड्रोन अपेक्षाकृत कम ऊंचाई पर उड़ रहे थे, जिससे उनकी आकृति और रोशनी साफ दिखाई दे रही थी।
अधिक समय तक नहीं उड़ सकते ड्रोन
विशेषज्ञों के अनुसार सामान्य ड्रोन एक बार की बैटरी चार्ज पर अधिकतम 15 मिनट तक ही उड़ सकते हैं। इससे ज्यादा समय तक उड़ान भरने के लिए बार-बार बैटरी बदलनी होती है। साथ ही यदि नीचे पर्याप्त रोशनी न हो, तो ड्रोन के सेंसर ठीक से काम नहीं करते, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
टीम माैके पर भेजी गई
ड्रोन उड़ने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। फिलहाल कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है।
– केशव कुमार, पुलिस अधीक्षक

Trending Videos
अलीगंज के खासपुर, हकीमपुर, रज्जीपुर, त्रिलोकपुर और दौलतपुर काजी समेत आसपास की ग्राम पंचायतों में रहस्यमयी ड्रोन जैसी वस्तु उड़ने की बात सामने आई। जिला पंचायत सदस्य सूर्या पासवान ने बताया कि रात करीब 11:00 बजे से सुबह 3:00 बजे तक 4 से 5 ड्रोन जैसी वस्तुएं आकाश में घूमती रहीं। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ड्रोन किसने और किस उद्देश्य से उड़ाए। इस घटना ने लोगों में दहशत और जिज्ञासा दोनों पैदा कर दी है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में व्यापक जांच की गई, लेकिन ड्रोन उड़ाने या किसी संदिग्ध गतिविधि का कोई सुराग नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
बसखारी के निजामुद्दीननगर, किछौछा बाजार और महमूदपुर समेत कई गांवों में भी ड्रोन जैसी वस्तुओं की सूचना मिली। ग्रामीण शाह आलम खादिम, मोहम्मद हसीन और हसन अंसारी ने बताया कि ड्रोन की संख्या चार से पांच रही और ये लगातार पश्चिम से पूरब तथा पूरब से पश्चिम दिशा में उड़ते रहे। इनकी उड़ान देर रात करीब 3 बजे तक देखी गई। ड्रोन अपेक्षाकृत कम ऊंचाई पर उड़ रहे थे, जिससे उनकी आकृति और रोशनी साफ दिखाई दे रही थी।
अधिक समय तक नहीं उड़ सकते ड्रोन
विशेषज्ञों के अनुसार सामान्य ड्रोन एक बार की बैटरी चार्ज पर अधिकतम 15 मिनट तक ही उड़ सकते हैं। इससे ज्यादा समय तक उड़ान भरने के लिए बार-बार बैटरी बदलनी होती है। साथ ही यदि नीचे पर्याप्त रोशनी न हो, तो ड्रोन के सेंसर ठीक से काम नहीं करते, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
टीम माैके पर भेजी गई
ड्रोन उड़ने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। फिलहाल कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है।
– केशव कुमार, पुलिस अधीक्षक