{"_id":"69419c5a003d52f9110b2a42","slug":"16-illegal-cuts-in-15-km-petrol-pump-divider-opened-in-front-of-school-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-147180-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: 15 किमी में 16 अवैध कट, पेट्रोल पंप, स्कूल के सामने खोल दिए डिवाइडर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: 15 किमी में 16 अवैध कट, पेट्रोल पंप, स्कूल के सामने खोल दिए डिवाइडर
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:22 PM IST
विज्ञापन
.पीएस मैरिज लॉन खेमापुर के पास बना अवैध कट।
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। अकबरपुर जिला मुख्यालय से अयोध्या को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे-30 पर अवैध कटों की भरमार यातायात सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही है। करीब 15 किलोमीटर के दायरे में 16 अवैध कट बनाए गए हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। जिन अवैध कटों को पूर्व में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा बंद कराया गया था, उन्हें स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त कर पुनः खोल लिया है। इसके अलावा कई स्थानों पर अनधिकृत और अनियोजित कट बना दिए गए हैं। पेट्रोल पंपों, स्कूल-कॉलेजों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सामने यातायात नियमों को दरकिनार कर मनमाने तरीके से कट खोल दिए गए हैं।मंगलवार को संवाद टीम की ओर से 50 नंबर ट्यूबवेल से यादव नगर तक की गई पड़ताल में अवैध कटों की स्थिति साफ तौर पर सामने आई।
केस 1
अकबरपुर से अयोध्या की ओर जाने वाले स्टेट हाईवे पर 400 मीटर चलने पर सांई ग्रांड रिसॉर्ट के पास अवैध कट मिला। यहां से बड़ी संख्या में दोपहिया और चार पहिया वाहनों का आवागमन होता है। लंबी दूरी से बचने के लिए इस कट को तैयार किया गया है।
केस 2
किमी 6.8 पर कटेहरी बाजार में बांई ओर सफेद पट्टी नाला निर्माण के लिए खोदी गई मिट्टी में छिप गई है। यहां डिवाइडर भी नहीं बना है। किमी 8.2 पर अनिल किराना स्टोर के सामने स्थानीय लोगों ने अपनी सुविधा के लिए अवैध कट बना रखा है।
केस 3
अयोध्या मार्ग पर स्थित दशरथ वर्मा पीजी कॉलेज से पहले और पेट्रोल पंप के निकट दो कट बने हुए हैं, जिनके बीच की दूरी महज 80 मीटर ही होगी। दोनों ओर न तो कोई गांव हैं और न ही कोई आम रास्ता। इसके बाद भी दो कट बनाए जाने पर सवाल उठ रहे हैं।
केस 4
मां सोना देवी फ्यूल पाॅइंट, जेडीजेपी इंटर कॉलेज, बीएस फिलिंग स्टेशन, पीएस मैरिज लॉन खेमापुर के सामने अनचाहे और अवैध कट बना रखे गए हैं। यादव नगर तिराहे से पहले 14.6 किमी पर भी अवैध कट बनाया गया है। किमी 9 से 10 के बीच तीन कट बंद कराए गए थे, लेकिन इन्हें क्षतिग्रस्त कर बाइक सवार आवागमन कर रहे हैं।
-- -- -- -- -
नहीं चिह्नित हैं एक भी ब्लैक स्पॉट
स्टेट हाईवे 30 पर जिले में इस वर्ष के लिए एक भी ब्लैक स्पॉट का चिह्नित नहीं किया गया है, जबकि कटेहरी बाजार में आए दिन हादसे होते रहते हैं। 28 सितंबर को 50 नंबर ट्यूबवेल के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई थी। कटेहरी बाजार में डिवाइडर न होने के कारण आए दिन वाहन राहगीरों को रौंद देते हैं, जिसमें कई लोग जान गवां चुके हैं।
अवैध कट बंद कराए जाएंगे
अयोध्या स्टेट हाईवे पर अवैध कट बंद कराने के लिए अभियान शुरू किया गया है। कई कट बंद कराए गए हैं और आगामी तीन दिनों में सभी अवैध और अनचाहे कट बंद कराए जाएंगे। बार-बार डिवाइडर क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।
- साैरभ सिंह, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड
Trending Videos
केस 1
अकबरपुर से अयोध्या की ओर जाने वाले स्टेट हाईवे पर 400 मीटर चलने पर सांई ग्रांड रिसॉर्ट के पास अवैध कट मिला। यहां से बड़ी संख्या में दोपहिया और चार पहिया वाहनों का आवागमन होता है। लंबी दूरी से बचने के लिए इस कट को तैयार किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
केस 2
किमी 6.8 पर कटेहरी बाजार में बांई ओर सफेद पट्टी नाला निर्माण के लिए खोदी गई मिट्टी में छिप गई है। यहां डिवाइडर भी नहीं बना है। किमी 8.2 पर अनिल किराना स्टोर के सामने स्थानीय लोगों ने अपनी सुविधा के लिए अवैध कट बना रखा है।
केस 3
अयोध्या मार्ग पर स्थित दशरथ वर्मा पीजी कॉलेज से पहले और पेट्रोल पंप के निकट दो कट बने हुए हैं, जिनके बीच की दूरी महज 80 मीटर ही होगी। दोनों ओर न तो कोई गांव हैं और न ही कोई आम रास्ता। इसके बाद भी दो कट बनाए जाने पर सवाल उठ रहे हैं।
केस 4
मां सोना देवी फ्यूल पाॅइंट, जेडीजेपी इंटर कॉलेज, बीएस फिलिंग स्टेशन, पीएस मैरिज लॉन खेमापुर के सामने अनचाहे और अवैध कट बना रखे गए हैं। यादव नगर तिराहे से पहले 14.6 किमी पर भी अवैध कट बनाया गया है। किमी 9 से 10 के बीच तीन कट बंद कराए गए थे, लेकिन इन्हें क्षतिग्रस्त कर बाइक सवार आवागमन कर रहे हैं।
नहीं चिह्नित हैं एक भी ब्लैक स्पॉट
स्टेट हाईवे 30 पर जिले में इस वर्ष के लिए एक भी ब्लैक स्पॉट का चिह्नित नहीं किया गया है, जबकि कटेहरी बाजार में आए दिन हादसे होते रहते हैं। 28 सितंबर को 50 नंबर ट्यूबवेल के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई थी। कटेहरी बाजार में डिवाइडर न होने के कारण आए दिन वाहन राहगीरों को रौंद देते हैं, जिसमें कई लोग जान गवां चुके हैं।
अवैध कट बंद कराए जाएंगे
अयोध्या स्टेट हाईवे पर अवैध कट बंद कराने के लिए अभियान शुरू किया गया है। कई कट बंद कराए गए हैं और आगामी तीन दिनों में सभी अवैध और अनचाहे कट बंद कराए जाएंगे। बार-बार डिवाइडर क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।
- साैरभ सिंह, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड
