{"_id":"69419cd2f672b63f540b06ac","slug":"graduate-student-dies-in-road-accident-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1007-147149-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: सड़क हादसे में स्नातक छात्र की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: सड़क हादसे में स्नातक छात्र की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन
रंजीत कुमार (फाइल फोटो)
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। अकबरपुर के सुडारी निवासी रंजीत कुमार (23) की सोमवार शाम कुर्की के निकट स्नातक छात्र की बाइक में पीछे से तेज रफ्तार दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे छात्र की माैत हो गई। रंजीत स्नातक की पढ़ाई के साथ अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वैवाहिक कार्यक्रमों में जयमाल और फूल डेकोरेशन का काम करते थे।
परिवार के अनुसार, रंजीत के पिता राममूरत खेती करते हैं और परिवार में तीन संतानें हैं। बड़ा बेटा अजीत कुमार विवाहित है, मंझला बेटा कोयंबटूर में नौकरी करता है। सबसे छोटा बेटा रंजीत सोमवार को बाइक से बसखारी कुछ कार्य से जा रहे थे।
अकबरपुर-बसखारी मार्ग के टाटा मोटर्स सर्विस सेंटर के पास रंजीत की बाइक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। मौके पर पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से रंजीत को जिला अस्पताल भेजा, जहां उनकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दपुर रेफर किया। हालांकि, रास्ते में ही रंजीत कुमार की मौत हो गई। दूसरे बाइक सवार का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से परिवार और स्थानीय लोगों में शोक की लहर फैल गई है।
-- --
बेटे के विवाह ही हसरत नहीं हो पाई पूरी
बेटे की मौत की खबर अचानक घर पहुंचने पर मृतक की मां इंद्रावती देवी बेसुध हो गईं। वह रो-रोकर कह रही थीं कि बेटा रंजीत उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता था। मंझले और छोटे बेटे के विवाह के लिए लड़की खोजी जा रही थी। अचानक सड़क हादसे ने सोमवार को उनके कलेजे के टुकड़े को उनसे छीन लिया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
-- -- -
बाॅक्स-
अकबरपुर-बसखारी मार्ग पर आए दिन हो रहे हादसे-
- 27 नवंबर को अयोध्या जिले के गोसाईगंज क्षेत्र के रसूलपुर निवासी शशांक वर्मा उर्फ संदीप (25) की अकबरपुर-बसखारी मार्ग के निबियहवा पोखरा के निकट रोडवेज की टक्कर से मौत हो गई थी। पिता रामकिशोर के मुताबिक शशांक उनके इकलौते पुत्र थे। बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद दो वर्षों से मुंबई में एक निजी कंपनी में काम करते थे। 27 नवंबर को बसखारी मार्ग स्थित मोगली पार्क जाते समय रोड़वेज बस की टक्कर से मौत हो गई थी।
- 30 नवंबर को अकबरपुर-बसखारी मार्ग पर सम्मनपुर के हासिमपुर बरसावां में तेज रफ्तार रोडवेज बस बाइक सवार दंपती को रौंदते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई थी। हादसे में पहिए के नीचे दबकर कुर्की दाउदपुर के राम अजोर राजभर (58) और उनकी पत्नी प्रेमा देवी (55) की 31 नवंबर को मौत हो गई थी।
Trending Videos
परिवार के अनुसार, रंजीत के पिता राममूरत खेती करते हैं और परिवार में तीन संतानें हैं। बड़ा बेटा अजीत कुमार विवाहित है, मंझला बेटा कोयंबटूर में नौकरी करता है। सबसे छोटा बेटा रंजीत सोमवार को बाइक से बसखारी कुछ कार्य से जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अकबरपुर-बसखारी मार्ग के टाटा मोटर्स सर्विस सेंटर के पास रंजीत की बाइक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। मौके पर पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से रंजीत को जिला अस्पताल भेजा, जहां उनकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दपुर रेफर किया। हालांकि, रास्ते में ही रंजीत कुमार की मौत हो गई। दूसरे बाइक सवार का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से परिवार और स्थानीय लोगों में शोक की लहर फैल गई है।
बेटे के विवाह ही हसरत नहीं हो पाई पूरी
बेटे की मौत की खबर अचानक घर पहुंचने पर मृतक की मां इंद्रावती देवी बेसुध हो गईं। वह रो-रोकर कह रही थीं कि बेटा रंजीत उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता था। मंझले और छोटे बेटे के विवाह के लिए लड़की खोजी जा रही थी। अचानक सड़क हादसे ने सोमवार को उनके कलेजे के टुकड़े को उनसे छीन लिया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बाॅक्स-
अकबरपुर-बसखारी मार्ग पर आए दिन हो रहे हादसे-
- 27 नवंबर को अयोध्या जिले के गोसाईगंज क्षेत्र के रसूलपुर निवासी शशांक वर्मा उर्फ संदीप (25) की अकबरपुर-बसखारी मार्ग के निबियहवा पोखरा के निकट रोडवेज की टक्कर से मौत हो गई थी। पिता रामकिशोर के मुताबिक शशांक उनके इकलौते पुत्र थे। बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद दो वर्षों से मुंबई में एक निजी कंपनी में काम करते थे। 27 नवंबर को बसखारी मार्ग स्थित मोगली पार्क जाते समय रोड़वेज बस की टक्कर से मौत हो गई थी।
- 30 नवंबर को अकबरपुर-बसखारी मार्ग पर सम्मनपुर के हासिमपुर बरसावां में तेज रफ्तार रोडवेज बस बाइक सवार दंपती को रौंदते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई थी। हादसे में पहिए के नीचे दबकर कुर्की दाउदपुर के राम अजोर राजभर (58) और उनकी पत्नी प्रेमा देवी (55) की 31 नवंबर को मौत हो गई थी।
