अंबेडकरनगर। डीएलएड की परीक्षाएं मंगलवार को दूसरे दिन 17 केंद्रों पर तीन पालियों में हुई परीक्षा में 1338 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। 2,065 ने परीक्षा छोड़ दी। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा हुई। डायट का सचल दल परीक्षा की निगरानी करता रहा। दरअसल डीएलएड दो वर्षीय प्रशिक्षण का डिप्लोमा कोर्स है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।
प्रथम पाली में पंजीकृत 5218 छात्रों में 4544 ने परीक्षा दी, 674 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में पंजीकृत 5593 छात्रों में 4864 उपस्थित रहे, 729 ने परीक्षा छोड़ी। वहीं तीसरी पाली में पंजीकृत 4992 छात्रों में 4330 उपस्थित, 662 ने परीक्षा छोड़ी। डायट प्राचार्य गिरीश सिंह ने बताया कि शांतिपूर्वक परीक्षा कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सचल दल निगरानी के साथ भ्रमणशील रहे। डायट टीम ने अकबरपुर के जीके जेटली इंटर कॉलेज, नरेंद्र देव इंटर कॉलेज जलालपुर, रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी का निरीक्षण किया। वहीं सचल दल में शामिल डीआईओएस की टीम से प्रधानाचार्य विवेक पटेल ने जीजीआईसी कुर्की बाजार, एसबी इंटरनेशन इंटर कॉलेज बसखारी, श्रीहीरालाल जायसवाल इंटर कॉलेज किछौछा का निरीक्षण किया। इसके अलावा बेसिक की टीम में शामिल अकबरपुर बीईओ हिमांशु मिश्रा ने टांडा के एचटी इंटर कॉलेज, मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज, कौमी इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया।