{"_id":"6902607f652a7120d2095fa7","slug":"learner-driving-licence-camp-for-women-tomorrow-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1007-144416-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: महिलाओं के लिए लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शिविर कल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: महिलाओं के लिए लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शिविर कल
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Thu, 30 Oct 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से 31 अक्तूबर को भानमती महाविद्यालय बसखारी मार्ग अकबरपुर में युवतियों व महिलाओं के लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए शिविर लगाया जाएगा। इसमें 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी युवतियां व अन्य महिलाएं हिस्सेदारी कर अपना लाइसेंस बिना किसी परेशानी के बनवा सकती हैं। शुक्रवार 10 बजे से 04.00 बजे तक शिविर संचालित होगा। शिविर में सिर्फ महिलाओं और युवतियों के ही लर्नर लाइसेंस बनाए जाएंगे। इस दौरान एआरटीओ सतेंद्र कुमार यादव परिवहन विभाग की टीम के साथ लाइसेंस बनवाने में आवेदकों की मदद करेंगे।
बॉक्स
शिविर में यह लाना होगा जरूरी
लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक को अपना आधार कार्ड के साथ इससे लिंक मोबाइल नंबर साथ लेकर आना है। लर्नर लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से निर्धारित 350 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा कराना होगा।
बॉक्स
ये है प्रक्रिया
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि लर्नर लाइसेंस बनवाने के बाद ही नियमित लाइसेंस बनाया जाता है। लर्नर लाइसेंस बनने के एक माह से लेकर छह माह तक नियमित लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्थायी लाइसेंस की प्रक्रिया एआरटीओ कार्यालय आकर पूरी करनी होगी।
बॉक्स
शिविर में यह लाना होगा जरूरी
लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक को अपना आधार कार्ड के साथ इससे लिंक मोबाइल नंबर साथ लेकर आना है। लर्नर लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से निर्धारित 350 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा कराना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉक्स
ये है प्रक्रिया
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि लर्नर लाइसेंस बनवाने के बाद ही नियमित लाइसेंस बनाया जाता है। लर्नर लाइसेंस बनने के एक माह से लेकर छह माह तक नियमित लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्थायी लाइसेंस की प्रक्रिया एआरटीओ कार्यालय आकर पूरी करनी होगी।