{"_id":"6924a68c64388b93d808d644","slug":"a-safe-weighing-four-quintals-was-found-in-the-field-villagers-were-shocked-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1014-145895-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: खेत में मिली चार क्विंटल वजनी तिजोरी, ग्रामीण हैरान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: खेत में मिली चार क्विंटल वजनी तिजोरी, ग्रामीण हैरान
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन
खेत में मिली तिजोरी।
विज्ञापन
विद्युतनगर। टांडा के पियारेपुर तेंदुआ गांव में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे किसान जितेंद्र वर्मा के खेत में पुआल के ढेर के बीच लोहे की एक चार क्विंटल वजनी पुरानी तिजोरी मिली। भारी वजन के चलते इसे आधा दर्जन लोग मिलकर भी उठाने में नाकाम रहे।
सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। किसी ने इसे चोरी का माल बताया तो कुछ लोगों ने तिजोरी में सोने-चांदी होने की संभावना जताई। पुलिस मौके पर पहुंची। तिजोरी के भारी वजन को देखते हुए पुलिस ने जेसीबी बुलाई।
इसके बाद सुरक्षा घेरे में तिजोरी को कोतवाली ले गई। प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि तिजोरी को सुरक्षित रखा गया है। नियमानुसार प्रक्रिया पूरी करते हुए इसे खोला जाएगा। जांच की जा रही है।
Trending Videos
सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। किसी ने इसे चोरी का माल बताया तो कुछ लोगों ने तिजोरी में सोने-चांदी होने की संभावना जताई। पुलिस मौके पर पहुंची। तिजोरी के भारी वजन को देखते हुए पुलिस ने जेसीबी बुलाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद सुरक्षा घेरे में तिजोरी को कोतवाली ले गई। प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि तिजोरी को सुरक्षित रखा गया है। नियमानुसार प्रक्रिया पूरी करते हुए इसे खोला जाएगा। जांच की जा रही है।