सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ambedkar Nagar News ›   only 30 percent voters have filled out their SIR forms so far.

Ambedkar Nagar News: जल्द करें, अब तक महज 30 फीसदी मतदाताओं ने भरा एसआईआर फॉर्म

संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर Updated Tue, 25 Nov 2025 12:16 AM IST
विज्ञापन
only 30 percent voters have filled out their SIR forms so far.
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के पहले चरण को खत्म होने में सिर्फ 10 दिन बाकी हैं लेकिन अब तक करीब 30 प्रतिशत मतदाताओं का ही एसआईआर फाॅर्म भरवाकर उसे डिजिटाइज कराया जा चुका है। लक्ष्य काफी दूर है। जनसहभागिता कम होने की वजह से अभियान रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। अधिकारी लगातार क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आने पर मतदाता बीएलओ से संपर्क कर फाॅर्म भरवाकर जमा कर सकते हैं।
Trending Videos

एसआईआर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है लेकिन अब तक कई मतदाता प्रक्रिया को लेकर सुस्त दिख रहे हैं। 30 फीसदी लोगों ने ही फाॅर्म भरा है। जलालपुर के एसडीएम राहुल गुप्ता ने बताया कि गहन पुनरीक्षण अभियान वोटर लिस्ट को शुद्ध करने की प्रक्रिया है। इसमें हर मतदाता का सत्यापन कराया जा रहा है, ताकि इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे। उन्होंने रविवार शाम को पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की और पूरी प्रक्रिया के बारे में लोगों को जागरूक किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

एसडीएम ने बताया कि अगर किसी मतदाता या उसके परिजनों का नाम वर्ष 2003 की सूची में नहीं है तो उसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। वह सिर्फ वर्ष 2025 की मतदाता सूची का ब्योरा भरकर दे सकते हैं। इसके बाद उन्हें आयोग की ओर से जारी 13 दस्तावेजों में किसी एक को बीएलओ को उपलब्ध कराना होगा।


लगाई गई है ग्रामीण क्षेत्र की पूरी मशीनरी
एडीएम न्यायिक रंजीत सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को फाॅर्म भरने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रधान व कोटेदारों को प्रशिक्षण दिया गया है। सहायक अध्यापक, पंचायत सहायक, सचिव व रोजगार सेवकों को भी बीएलओ की मदद में लगाया गया है। गांव-गांव जाकर आयोग की ओर से जारी किए गए वीडियो प्रसारित कराए जा रहे हैं, ताकि समय से एसआईआर का प्रपत्र भरा जा सकता है।


तहसीलवार बनाए गए हैं कंट्रोल रूम
एडीएम ज्योत्सना बंधु ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए तहसीलवार कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। हर कंट्रोल रूम में सात से आठ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो बीएलओ से संपर्क कर अपडेट ले रहे हैं। मतदाता समस्याओं के समाधान के लिए 05271-1950 पर संपर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed