{"_id":"6924a7ea4a788e179b0594a4","slug":"only-30-percent-voters-have-filled-out-their-sir-forms-so-far-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-145871-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: जल्द करें, अब तक महज 30 फीसदी मतदाताओं ने भरा एसआईआर फॉर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: जल्द करें, अब तक महज 30 फीसदी मतदाताओं ने भरा एसआईआर फॉर्म
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के पहले चरण को खत्म होने में सिर्फ 10 दिन बाकी हैं लेकिन अब तक करीब 30 प्रतिशत मतदाताओं का ही एसआईआर फाॅर्म भरवाकर उसे डिजिटाइज कराया जा चुका है। लक्ष्य काफी दूर है। जनसहभागिता कम होने की वजह से अभियान रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। अधिकारी लगातार क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आने पर मतदाता बीएलओ से संपर्क कर फाॅर्म भरवाकर जमा कर सकते हैं।
एसआईआर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है लेकिन अब तक कई मतदाता प्रक्रिया को लेकर सुस्त दिख रहे हैं। 30 फीसदी लोगों ने ही फाॅर्म भरा है। जलालपुर के एसडीएम राहुल गुप्ता ने बताया कि गहन पुनरीक्षण अभियान वोटर लिस्ट को शुद्ध करने की प्रक्रिया है। इसमें हर मतदाता का सत्यापन कराया जा रहा है, ताकि इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे। उन्होंने रविवार शाम को पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की और पूरी प्रक्रिया के बारे में लोगों को जागरूक किया।
एसडीएम ने बताया कि अगर किसी मतदाता या उसके परिजनों का नाम वर्ष 2003 की सूची में नहीं है तो उसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। वह सिर्फ वर्ष 2025 की मतदाता सूची का ब्योरा भरकर दे सकते हैं। इसके बाद उन्हें आयोग की ओर से जारी 13 दस्तावेजों में किसी एक को बीएलओ को उपलब्ध कराना होगा।
लगाई गई है ग्रामीण क्षेत्र की पूरी मशीनरी
एडीएम न्यायिक रंजीत सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को फाॅर्म भरने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रधान व कोटेदारों को प्रशिक्षण दिया गया है। सहायक अध्यापक, पंचायत सहायक, सचिव व रोजगार सेवकों को भी बीएलओ की मदद में लगाया गया है। गांव-गांव जाकर आयोग की ओर से जारी किए गए वीडियो प्रसारित कराए जा रहे हैं, ताकि समय से एसआईआर का प्रपत्र भरा जा सकता है।
तहसीलवार बनाए गए हैं कंट्रोल रूम
एडीएम ज्योत्सना बंधु ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए तहसीलवार कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। हर कंट्रोल रूम में सात से आठ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो बीएलओ से संपर्क कर अपडेट ले रहे हैं। मतदाता समस्याओं के समाधान के लिए 05271-1950 पर संपर्क कर सकते हैं।
Trending Videos
एसआईआर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है लेकिन अब तक कई मतदाता प्रक्रिया को लेकर सुस्त दिख रहे हैं। 30 फीसदी लोगों ने ही फाॅर्म भरा है। जलालपुर के एसडीएम राहुल गुप्ता ने बताया कि गहन पुनरीक्षण अभियान वोटर लिस्ट को शुद्ध करने की प्रक्रिया है। इसमें हर मतदाता का सत्यापन कराया जा रहा है, ताकि इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे। उन्होंने रविवार शाम को पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की और पूरी प्रक्रिया के बारे में लोगों को जागरूक किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम ने बताया कि अगर किसी मतदाता या उसके परिजनों का नाम वर्ष 2003 की सूची में नहीं है तो उसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। वह सिर्फ वर्ष 2025 की मतदाता सूची का ब्योरा भरकर दे सकते हैं। इसके बाद उन्हें आयोग की ओर से जारी 13 दस्तावेजों में किसी एक को बीएलओ को उपलब्ध कराना होगा।
लगाई गई है ग्रामीण क्षेत्र की पूरी मशीनरी
एडीएम न्यायिक रंजीत सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को फाॅर्म भरने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रधान व कोटेदारों को प्रशिक्षण दिया गया है। सहायक अध्यापक, पंचायत सहायक, सचिव व रोजगार सेवकों को भी बीएलओ की मदद में लगाया गया है। गांव-गांव जाकर आयोग की ओर से जारी किए गए वीडियो प्रसारित कराए जा रहे हैं, ताकि समय से एसआईआर का प्रपत्र भरा जा सकता है।
तहसीलवार बनाए गए हैं कंट्रोल रूम
एडीएम ज्योत्सना बंधु ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए तहसीलवार कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। हर कंट्रोल रूम में सात से आठ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो बीएलओ से संपर्क कर अपडेट ले रहे हैं। मतदाता समस्याओं के समाधान के लिए 05271-1950 पर संपर्क कर सकते हैं।