{"_id":"68caf748b62f45e14c0afacf","slug":"action-will-be-taken-against-schools-that-do-not-take-permanent-recognition-report-sought-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-142205-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: स्थायी मान्यता न लेने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई, मांगी रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: स्थायी मान्यता न लेने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई, मांगी रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Wed, 17 Sep 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अंबेडकरनगर। जिले में अस्थायी मान्यता समाप्त होने के बावजूद संचालित हो रहे निजी विद्यालयों पर अब शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) और नगर शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर संबंधित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बीएसए ने बताया कि जिले में कई ऐसे निजी विद्यालय हैं जिन्हें पूर्व में 1 या 3 वर्षों की अस्थायी (अनंतिम) मान्यता दी गई थी। निर्धारित अवधि समाप्त होने के बावजूद ये विद्यालय अभी भी संचालित हो रहे हैं, जबकि नियमों के तहत इस स्थिति में संचालन अवैध माना जाता है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन स्कूलों के यू-डायस कोड अब भी सक्रिय है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि या तो इनका समय पर निरीक्षण नहीं हुआ है या फिर जानबूझकर इन्हें नजरअंदाज किया गया है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने यह भी कहा कि कई स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में न तो आज तक प्रबंध समिति का गठन हुआ है, न ही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया नियमों के अनुरूप पूरी की गई है। ऐसे सभी मामलों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

बीएसए ने बताया कि जिले में कई ऐसे निजी विद्यालय हैं जिन्हें पूर्व में 1 या 3 वर्षों की अस्थायी (अनंतिम) मान्यता दी गई थी। निर्धारित अवधि समाप्त होने के बावजूद ये विद्यालय अभी भी संचालित हो रहे हैं, जबकि नियमों के तहत इस स्थिति में संचालन अवैध माना जाता है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन स्कूलों के यू-डायस कोड अब भी सक्रिय है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि या तो इनका समय पर निरीक्षण नहीं हुआ है या फिर जानबूझकर इन्हें नजरअंदाज किया गया है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने यह भी कहा कि कई स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में न तो आज तक प्रबंध समिति का गठन हुआ है, न ही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया नियमों के अनुरूप पूरी की गई है। ऐसे सभी मामलों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन