सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ambedkar Nagar News ›   Due to wire breakage and breakdown, electricity was cut for hours in 60 villages including the city.

Ambedkar Nagar News: तार टूटने व ब्रेकडाउन से शहर समेत 60 गांवों में घंटों गुल रही बिजली

संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर Updated Wed, 17 Sep 2025 11:35 PM IST
विज्ञापन
Due to wire breakage and breakdown, electricity was cut for hours in 60 villages including the city.
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। लगातार बारिश के बीच बिजली विभाग की तैयारियों की पोल खुल गई है। शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बुरी तरह चरमरा गई है। बुधवार को तार टूटने और फॉल्ट की वजह से अकबरपुर शहर समेत करीब 60 गांवों में घंटों बिजली गुल रही। कुछ गांवों में देर शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।
loader

अकबरपुर के बनगांव मार्ग स्थित आनंद राइस मिल के पास बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे एक पेड़ की डाल टूटकर बिजली के तार पर गिर पड़ी। इससे अकबरपुर प्रथम बिजली घर की आपूर्ति बाधित हो गई। बनगांव, कचना, सहमई, शिवबाबा समेत 20 गांवों में बिजली गुल हो गई। बारिश के चलते मरम्मत में देर हुई और दोपहर 12:30 बजे कहीं जाकर आपूर्ति बहाल की जा सकी। महरुआ के पतौना फीडर और बरवा बैरमपुर बिजली घर से जुड़े गांवों में भी मंगलवार रात से लगातार बिजली कटौती होती रही। मीरानपुर, इंद्रलोक, मिर्जापुर, रसूलाबाद और तमसा मार्ग के मोहल्लों में रात 11 बजे के बाद बिजली गुल हुई, जो दो घंटे बाद जाकर बहाल हो सकी। वहीं, महरुआ क्षेत्र के लगभग 40 गांवों में पूरी रात अंधेरा रहा और बुधवार शाम तक भी कई जगह बिजली नहीं लौट सकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन



शिकायत के बाद भी नहीं थमी ट्रिपिंग
राजेसुल्तानपुर के तेंदुआई कला उपकेंद्र के गिरैया बाजार फीडर से करीब 30 गांवों की आबादी को आपूर्ति मिलती है, जिसमें पूर्व विधायक अनीता कमल का गांव भी शामिल है। लगातार ट्रिपिंग और कटौती से परेशान होकर उन्होंने उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत की, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। स्थानीय निवासी मधुकर त्रिपाठी और राजमणि ने बताया कि हर आधे घंटे में ट्रिपिंग हो रही है, जिससे लोग परेशान हुए। वहीं अवर अभियंता रमेश यादव ने बताया,रोस्टर के अनुसार आपूर्ति दी जा रही है। बारिश के कारण फॉल्ट हो रहे हैं, जिन्हें जल्द ठीक किया जा रहा है।

बारिश के चलते फाॅल्ट हुए
बारिश के चलते कुछ स्थानों पर फॉल्ट हुए थे। उसे ठीक कराया जा रहा है। शाम तक सभी जगहों की आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। अधिकारियों से वार्ता कर ट्रिपिंग की समस्या को भी दूर कराया जाएगा।
—अनुभव कुमार, अधीक्षण अभियंता
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed