{"_id":"68caf8d3e1accf3ff3047c8c","slug":"city-flooded-due-to-heavy-rains-houses-and-shops-filled-with-water-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1014-142207-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: तेज बारिश से शहर लबालब, घर-दुकानों में भरा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: तेज बारिश से शहर लबालब, घर-दुकानों में भरा पानी
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Wed, 17 Sep 2025 11:37 PM IST
विज्ञापन

अयोध्या मार्ग पर सड़क में पानी भरने से बंद हुई बाइक
विज्ञापन
अकबरपुर। बुधवार सुबह हुई करीब दो घंटे की तेज बारिश से शहर की मुख्य सड़कें और फुटपाथ लबालब हो गए। कई मोहल्लों, सरकारी कार्यालयों, दुकानों और घरों में पानी भर गया। बारिश रुकने के बाद भी घंटों तक जलनिकासी नहीं हो सकी, जिससे यातायात और आम जनजीवन दोनों प्रभावित रहे।
सबसे ज्यादा बुरा हाल अयोध्या मार्ग का रहा। तमसा मोड़ से बनगांव मोड़ तक करीब दो फीट तक पानी भर गया। सड़कों पर खड़ी और चलती कई बाइकें पानी में बंद हो गईं, जिन्हें लोगों ने धक्का देकर बाहर निकाला। इसी मार्ग पर स्थित दुकानों और मकानों में भी पानी घुस गया, जिससे लोगों का काफी सामान खराब हो गया। बारिश के चलते डीएम कार्यालय, जिला अस्पताल, कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग के परिसरों में पानी भर गया। रोडवेज बस स्टैंड पर यात्री काफी परेशान रहे। लोग पानी में भीगते हुए बसों और साधनों तक पहुंचने को मजबूर हुए। नालों की सफाई न होने के कारण बारिश का पानी बाहर सड़कों पर बहने लगा। नई सड़क, मिर्जापुर कोडरा, रसूलाबाद वार्ड, जिला अस्पताल परिसर और अकबरपुर ब्लॉक के आवासीय इलाके भी जलभराव से प्रभावित हुए। स्थानीय निवासी लगातार नालियों की सफाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन हर बारिश में हालात बेकाबू हो जाते हैं। बारिश ने ग्रामीण इलाकों की सड़कों को कीचड़ में तब्दील कर दिया। कई जगह पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग फिसलते-पड़ते अपने गंतव्य तक पहुंचे। वहीं बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह 9:30 बजे से शुरू हुई बारिश दोपहर 11:30 बजे थमी, लेकिन उसके बाद भी रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही।
बारिश थमी, तो फंसा शहर
फोटो: 32
बारिश थमने के बाद जैसे ही वाहन सड़कों पर उतरे, जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई। टांडा मार्ग पर ओवरब्रिज से लेकर कृषि विभाग तक, और अयोध्या मार्ग पर पुराने तहसील तिराहा से बनगांव मोड़ तक करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। चंद मिनटों का सफर घंटों में बदल गया। लोग घंटों फंसे रहे, प्रशासन की ओर से कोई त्वरित राहत इंतजाम नहीं दिखा।

सबसे ज्यादा बुरा हाल अयोध्या मार्ग का रहा। तमसा मोड़ से बनगांव मोड़ तक करीब दो फीट तक पानी भर गया। सड़कों पर खड़ी और चलती कई बाइकें पानी में बंद हो गईं, जिन्हें लोगों ने धक्का देकर बाहर निकाला। इसी मार्ग पर स्थित दुकानों और मकानों में भी पानी घुस गया, जिससे लोगों का काफी सामान खराब हो गया। बारिश के चलते डीएम कार्यालय, जिला अस्पताल, कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग के परिसरों में पानी भर गया। रोडवेज बस स्टैंड पर यात्री काफी परेशान रहे। लोग पानी में भीगते हुए बसों और साधनों तक पहुंचने को मजबूर हुए। नालों की सफाई न होने के कारण बारिश का पानी बाहर सड़कों पर बहने लगा। नई सड़क, मिर्जापुर कोडरा, रसूलाबाद वार्ड, जिला अस्पताल परिसर और अकबरपुर ब्लॉक के आवासीय इलाके भी जलभराव से प्रभावित हुए। स्थानीय निवासी लगातार नालियों की सफाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन हर बारिश में हालात बेकाबू हो जाते हैं। बारिश ने ग्रामीण इलाकों की सड़कों को कीचड़ में तब्दील कर दिया। कई जगह पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग फिसलते-पड़ते अपने गंतव्य तक पहुंचे। वहीं बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह 9:30 बजे से शुरू हुई बारिश दोपहर 11:30 बजे थमी, लेकिन उसके बाद भी रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
बारिश थमी, तो फंसा शहर
फोटो: 32
बारिश थमने के बाद जैसे ही वाहन सड़कों पर उतरे, जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई। टांडा मार्ग पर ओवरब्रिज से लेकर कृषि विभाग तक, और अयोध्या मार्ग पर पुराने तहसील तिराहा से बनगांव मोड़ तक करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। चंद मिनटों का सफर घंटों में बदल गया। लोग घंटों फंसे रहे, प्रशासन की ओर से कोई त्वरित राहत इंतजाम नहीं दिखा।