{"_id":"6954193f3d60e3378d04d780","slug":"after-four-days-the-sun-was-seen-relief-in-the-afternoon-melting-in-the-evening-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-147915-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: चार दिन बाद धूप के हुए दीदार दोपहर में राहत, शाम को गलन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: चार दिन बाद धूप के हुए दीदार दोपहर में राहत, शाम को गलन
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Tue, 30 Dec 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
लगातार पड़ रही ठंड के बाद मंगलवार को निकली धूप के बीच कलेक्ट्रेट के निकट पार्क में खेलते बच्चे।
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। चार दिनों के बाद मंगलवार का दिन में कुछ राहत लेकर आया। गलन भरी ठंड के बीच सुबह करीब 11 बजे धूप के दर्शन हुए। चार घंटे तक निकली हल्की धूप से लोगों ने जहां ठंड से राहत महसूस की, वहीं बच्चों ने भी घरों से निकल कर चहलकदमी की। बाजारों में भी रौनक देखने को मिली। पार्क व छतों पर बैठकर लोगों ने धूप का आनंद लिया।
पिछले कुछ दिन से लगातार धूप नहीं निकल रही थी। लोग दिनभर अपने घरों में कैद रहने को मजबूर थे। धूप न निकलने से घरों में कपड़े तक नहीं सूख रहे थे। ठंड के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सुबह गलन भरी ठंड के बाद करीब 11 बजे धूप निकली तो लोग घरों से बाहर निकले। दोपहर तीन बजे के बाद तक धूप बनी रही।
तपिश कम होने के बावजूद लोगों ने राहत महसूस की। हालांकि शाम ढलने के साथ एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का एहसास होने लगा। ठंड से बचने के लिए लोग घरों में अलाव व हीटर के सहारे बैठने के लिए फिर से मजबूर हो गए। दिन का अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
Trending Videos
पिछले कुछ दिन से लगातार धूप नहीं निकल रही थी। लोग दिनभर अपने घरों में कैद रहने को मजबूर थे। धूप न निकलने से घरों में कपड़े तक नहीं सूख रहे थे। ठंड के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सुबह गलन भरी ठंड के बाद करीब 11 बजे धूप निकली तो लोग घरों से बाहर निकले। दोपहर तीन बजे के बाद तक धूप बनी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
तपिश कम होने के बावजूद लोगों ने राहत महसूस की। हालांकि शाम ढलने के साथ एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का एहसास होने लगा। ठंड से बचने के लिए लोग घरों में अलाव व हीटर के सहारे बैठने के लिए फिर से मजबूर हो गए। दिन का अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
