{"_id":"69541b952dc556da49040da7","slug":"tanda-surhurpur-road-will-be-made-four-lane-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1014-147928-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: टांडा–सुरहुरपुर मार्ग किया जाएगा फोरलेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: टांडा–सुरहुरपुर मार्ग किया जाएगा फोरलेन
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन
नॉर्थ साउथ कॉरिडोर में चयनित टांडा-सुरहुरपुर मार्ग, जिसके लिए 701 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। जिले के टांडा–सुरहुरपुर मार्ग को नार्थ-साउथ कॉरिडोर में शामिल करने की योजना अब धरातल पर उतरती दिख रही है। लोक निर्माण विभाग ने 29.700 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के चौड़ीकरण और फोरलेनके लिए 701 करोड़ 77 लाख 76 हजार रुपये का आगणन तैयार कर शासन को भेज दिया है।
वर्तमान में टांडा–सुरहुरपुर मार्ग अलग-अलग हिस्सों में 3.75 मीटर, 5.50 मीटर और कहीं सात मीटर चौड़ा है। नार्थ–साउथ कॉरिडोर योजना के तहत इसे 14 मीटर चौड़ा किया जाएगा। सड़क पर दोनों ओर नौ-नौ मीटर की लेन होंगी, बीच में ढाई मीटर का डिवाइडर और किनारे दो-दो मीटर की पटरी बनेगी। इससे भारी वाहनों की आवाजाही सुगम होगी और जाम की समस्या कम होगी। योजना के तहत बरियावन बाजार क्षेत्र में 700 मीटर लंबा ओवरब्रिज बनाया जाएगा, जिससे बाजार क्षेत्र में यातायात निर्बाध रहेगा।
सम्मनपुर में तमसा नदी पर 120 मीटर लंबा नया टू-लेन पुल प्रस्तावित है। यहां पहले से एक टू-लेन पुल मौजूद है, जिससे कुल क्षमता बढ़ेगी। इसके अलावा सुरहुरपुर क्षेत्र में लगभग दो किलोमीटर लंबा बाईपास बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के नोडल अधिशासी अभियंता सौरभ सिंह ने बताया कि टांडा–सुरहुरपुर मार्ग का विस्तृत सर्वे पूरा कर लिया है। एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय ने बताया कि इस मार्ग के विकसित होने से टांडा, अकबरपुर और जलालपुर विधानसभा क्षेत्र आपस में बेहतर तरीके से जुड़ेंगे।
Trending Videos
वर्तमान में टांडा–सुरहुरपुर मार्ग अलग-अलग हिस्सों में 3.75 मीटर, 5.50 मीटर और कहीं सात मीटर चौड़ा है। नार्थ–साउथ कॉरिडोर योजना के तहत इसे 14 मीटर चौड़ा किया जाएगा। सड़क पर दोनों ओर नौ-नौ मीटर की लेन होंगी, बीच में ढाई मीटर का डिवाइडर और किनारे दो-दो मीटर की पटरी बनेगी। इससे भारी वाहनों की आवाजाही सुगम होगी और जाम की समस्या कम होगी। योजना के तहत बरियावन बाजार क्षेत्र में 700 मीटर लंबा ओवरब्रिज बनाया जाएगा, जिससे बाजार क्षेत्र में यातायात निर्बाध रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सम्मनपुर में तमसा नदी पर 120 मीटर लंबा नया टू-लेन पुल प्रस्तावित है। यहां पहले से एक टू-लेन पुल मौजूद है, जिससे कुल क्षमता बढ़ेगी। इसके अलावा सुरहुरपुर क्षेत्र में लगभग दो किलोमीटर लंबा बाईपास बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के नोडल अधिशासी अभियंता सौरभ सिंह ने बताया कि टांडा–सुरहुरपुर मार्ग का विस्तृत सर्वे पूरा कर लिया है। एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय ने बताया कि इस मार्ग के विकसित होने से टांडा, अकबरपुर और जलालपुर विधानसभा क्षेत्र आपस में बेहतर तरीके से जुड़ेंगे।
