{"_id":"68c70a2f6960074f5d01392f","slug":"allama-mohammeds-14th-urs-celebrated-with-devotion-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1014-142000-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: अकीदत से मनाया अल्लामा मोहम्मद का 14वां उर्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: अकीदत से मनाया अल्लामा मोहम्मद का 14वां उर्स
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:02 AM IST
विज्ञापन

उर्स के दौरान जलसे में नात और अशआर प्रस्तुत करते अंजुमन
विज्ञापन
जहांगीरगंज (अंबेडकरनगर)। मेमारे मिल्लत अल्लामा अल्हाज अश्शाह मोहम्मद कौसर खां नईमी अलैहिर्रहमा, साबिक शेखुल हदीस व साबिक प्रधानाचार्य जामिया अरबिया इजहारुल उलूम का 14वां साला उर्स शनिवार को मनाया गया। मेमारे मिल्लत इंतेजामिया कमेटी के नेतृत्व में उर्स का आरंभ सुबह फज्र की नमाज और कुरआन ख्वानी से हुआ। अकीदतमंदों ने उनकी रहमत और मेमारे मिल्लत की उलुमीयत को याद किया। नमाजे असर के बाद मजार शरीफ पर चादरपोशी और गुलपोशी की रस्म अदा की गई। नमाजे मगरिब के बाद लंगर-ए-आम का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लेकर समर्पण और भाईचारे की भावना को महसूस किया।
नमाजे इशा के बाद पीर-ए-तरीकत मखदूमे मिल्लत हजरत मौलाना सैय्यद अवेस मुस्तफा साहब सज्जादानशीन बिल्ग्राम शरीफ की सरपरस्ती में जलसा हुआ। संचालन कार्यवाहक प्रधानाचार्य मौलाना याकूब नईमी और शहजादे मेमारे मिल्लत मौलाना मोहम्मद जीलानी नईमी ने किया। विशेष अतिथि शहजादे ओवैसे मिल्ल्त हजरत सैय्यद मुजतबा हसन साहब ने भी शिरकत की। शुरुआत कुरआन तिलावत से कारी अल्ताफ हुसैन बरकाती ने की। कारी अशहर अजीजी, मौलाना शहबाज मिस्बाही, समीर रजा इलाहाबादी और हेलाल टांडवी ने नात और अशआर प्रस्तुत किया। मुफ्ती एहतेशाम साहब कादरी और मौलाना मोहम्मद अहमद बरकाती ने कहा कि हुज़ूर नईमी साहब केवल आलिमे-दीन ही नहीं बल्कि समाज सुधारक और शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणास्रोत भी थे। इस दौरान स्वैच्छिक रक्तदान और निशुल्क चिकित्सा शिविर का डॉ. आरके वर्मा, सुनील कुमार मौर्य और मोहम्मद तौफीक अंसारी ने फीता काटकर किया। दो सिपाही समेत 22 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। लगभग 100 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए अयोध्या आई सेंटर भेजा गया। कैंसर विशेषज्ञ डॉ. मामून बीर (आरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर) और डॉ. इकराम ने रोगियों की जांच कर आवश्यक दवा उपलब्ध कराई।

Trending Videos
नमाजे इशा के बाद पीर-ए-तरीकत मखदूमे मिल्लत हजरत मौलाना सैय्यद अवेस मुस्तफा साहब सज्जादानशीन बिल्ग्राम शरीफ की सरपरस्ती में जलसा हुआ। संचालन कार्यवाहक प्रधानाचार्य मौलाना याकूब नईमी और शहजादे मेमारे मिल्लत मौलाना मोहम्मद जीलानी नईमी ने किया। विशेष अतिथि शहजादे ओवैसे मिल्ल्त हजरत सैय्यद मुजतबा हसन साहब ने भी शिरकत की। शुरुआत कुरआन तिलावत से कारी अल्ताफ हुसैन बरकाती ने की। कारी अशहर अजीजी, मौलाना शहबाज मिस्बाही, समीर रजा इलाहाबादी और हेलाल टांडवी ने नात और अशआर प्रस्तुत किया। मुफ्ती एहतेशाम साहब कादरी और मौलाना मोहम्मद अहमद बरकाती ने कहा कि हुज़ूर नईमी साहब केवल आलिमे-दीन ही नहीं बल्कि समाज सुधारक और शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणास्रोत भी थे। इस दौरान स्वैच्छिक रक्तदान और निशुल्क चिकित्सा शिविर का डॉ. आरके वर्मा, सुनील कुमार मौर्य और मोहम्मद तौफीक अंसारी ने फीता काटकर किया। दो सिपाही समेत 22 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। लगभग 100 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए अयोध्या आई सेंटर भेजा गया। कैंसर विशेषज्ञ डॉ. मामून बीर (आरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर) और डॉ. इकराम ने रोगियों की जांच कर आवश्यक दवा उपलब्ध कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन