{"_id":"68c70c32ae7f94be7a02f0a4","slug":"two-miscreants-involved-in-vandalism-arrested-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1007-142022-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: टप्पेबाजी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: टप्पेबाजी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अंबेडकरनगर। बसखारी व अकबरपुर के दो व्यापारियों से मीडिया कर्मी बन टप्पेबाजी करने वाले अकलीम और अशरफ खान को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 53,500 रुपये, दो मोबाइल, माइक-आईडी व पहचान पत्र भी बरामद हुए है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
पुलिस लाइन में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी पूर्वी श्याम देव ने बताया कि बसखारी के सोनार गली निवासी मिश्रीलाल की दुकान से 10 सितंबर की दोपहर बाइक दो युवक दुकान पर आए थे। उनको बातों में फंसाकर दुकान के गल्ले में रखे 28500 रुपये निकाल भाग गए थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच में जुट गई। दुकान में लगे सीसीटीवी में दोनों की तस्वीर कैद हुई थी। रविवार को पुलिस को मुखिबर ने सूचना दी कि दोनों घटना को अंजाम देने वाले आरोपी किछौछा दरगाह के अदनान मंजिल गेस्ट हाऊस में छिपे हैं। पुलिस ने सुबह 10 बजे दबिश देकर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपनी पहचान अयोध्या जिले के हैदरगंज थाने के दशलावन निवासी कलीम उर्फ पप्पू और अशरफ खान के रूप में बताई। पूछताछ में बताया कि दोनों कई साल से किछौछा में किराए के मकान में रहकर टीवी वन न्यूज चैनल का मीडिया कर्मी बताकर टप्पेबाजी करते थे। कलीम से 28600 और अशरफ के पास से 24900 रुपये नकद, बाइक आदि सामान बरामद किया गया है। कलीम के खिलाफ अयोध्या जिले में चोरी, गोवध निवारण व गैंगस्टर, अकबरपुर व बसखारी में चोरी के पांच केस दर्ज हैं। अशरफ के खिलाफ बसखारी के अलावा अकबरपुर में एक-एक आपराधिक केस दर्ज हैं। खुलासे में थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय व उनकी टीम की भूमिका अहम रही।

Trending Videos
पुलिस लाइन में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी पूर्वी श्याम देव ने बताया कि बसखारी के सोनार गली निवासी मिश्रीलाल की दुकान से 10 सितंबर की दोपहर बाइक दो युवक दुकान पर आए थे। उनको बातों में फंसाकर दुकान के गल्ले में रखे 28500 रुपये निकाल भाग गए थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच में जुट गई। दुकान में लगे सीसीटीवी में दोनों की तस्वीर कैद हुई थी। रविवार को पुलिस को मुखिबर ने सूचना दी कि दोनों घटना को अंजाम देने वाले आरोपी किछौछा दरगाह के अदनान मंजिल गेस्ट हाऊस में छिपे हैं। पुलिस ने सुबह 10 बजे दबिश देकर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपनी पहचान अयोध्या जिले के हैदरगंज थाने के दशलावन निवासी कलीम उर्फ पप्पू और अशरफ खान के रूप में बताई। पूछताछ में बताया कि दोनों कई साल से किछौछा में किराए के मकान में रहकर टीवी वन न्यूज चैनल का मीडिया कर्मी बताकर टप्पेबाजी करते थे। कलीम से 28600 और अशरफ के पास से 24900 रुपये नकद, बाइक आदि सामान बरामद किया गया है। कलीम के खिलाफ अयोध्या जिले में चोरी, गोवध निवारण व गैंगस्टर, अकबरपुर व बसखारी में चोरी के पांच केस दर्ज हैं। अशरफ के खिलाफ बसखारी के अलावा अकबरपुर में एक-एक आपराधिक केस दर्ज हैं। खुलासे में थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय व उनकी टीम की भूमिका अहम रही।
विज्ञापन
विज्ञापन