{"_id":"68c710b55d6615a5920020d5","slug":"women-expressed-displeasure-over-the-chaos-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1014-142038-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: अव्यवस्था पर महिलाओं ने जताई नाराजगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: अव्यवस्था पर महिलाओं ने जताई नाराजगी
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:30 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
जलालपुर (अंबेडकरनगर)। नगर के पक्का पुल पर रविवार को बड़ी संख्या में महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करते हुए जिउतिया व्रत का अनुष्ठान करने पहुंचीं। परंपरा के अनुसार हर वर्ष यहां श्रद्धा और आस्था का संगम होता है, लेकिन इस बार नगर पालिका की उदासीनता ने महिलाओं में नाराजगी पैदा कर दी।
व्रती महिलाओं का कहना था कि पालिका को भली-भांति जानकारी है कि पक्का पुल पर वर्षों से यह पूजा-पाठ होता आ रहा है।
इसके बावजूद पहले से कोई सफाई या छिड़काव नहीं कराया गया। जब महिलाएं पूजा में बैठ गईं, तभी झाड़ू लगाई गई और छिड़काव शुरू हुआ। इससे उपस्थित लोगों को काफी असुविधा हुई। इसके अलावा पक्का पुल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर मछली मंडी लगी थी। वहां से उठ रही दुर्गंध के कारण महिलाएं और बच्चे बार-बार परेशान होते रहे।

Trending Videos
व्रती महिलाओं का कहना था कि पालिका को भली-भांति जानकारी है कि पक्का पुल पर वर्षों से यह पूजा-पाठ होता आ रहा है।
इसके बावजूद पहले से कोई सफाई या छिड़काव नहीं कराया गया। जब महिलाएं पूजा में बैठ गईं, तभी झाड़ू लगाई गई और छिड़काव शुरू हुआ। इससे उपस्थित लोगों को काफी असुविधा हुई। इसके अलावा पक्का पुल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर मछली मंडी लगी थी। वहां से उठ रही दुर्गंध के कारण महिलाएं और बच्चे बार-बार परेशान होते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन