{"_id":"68c711189dbd8b42ca0e5bb5","slug":"wife-along-with-two-brothers-strangled-her-husband-to-death-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1007-141997-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: पत्नी ने दो भाइयों के साथ मिलकर गला घोंटकर की पति की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: पत्नी ने दो भाइयों के साथ मिलकर गला घोंटकर की पति की हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन

टांडा में पुंथर झील के किनारे शव मिलने के बाद जांच करती पुलिस।
विज्ञापन
अंबेडकरनगर/विद्युतनगर। टांडा क्षेत्र के रसूलपुर-मुबारकपुर निवासी अनीस अहमद (40) की हत्या उसकी पत्नी हिना फातिमा ने अपने दो भाइयों शाहिद और आरिफ के साथ मिलकर कर दी। शनिवार रात तीनों ने मिलकर अनीस का गला रस्सी से घोंटा और शव को पुंथर झील के किनारे फेंक दिया। रविवार सुबह शव मिलने के बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
सीओ शुभम कुमार ने बताया कि पूछताछ में महिला ने अपने पति की नशे की लत और मारपीट से तंग आकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। बताया गया कि हिना करीब 22 दिन पहले अपने चार बच्चों के साथ मायके चली गई थी। रविवार सुबह हाईवे किनारे पुंथर झील के पास स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही सीओ शुभम कुमार व इंस्पेक्टर दीपक रघुवंशी मौके पर पहुंचे। जांच में शव की शिनाख्त अनीस अहमद के रूप में हुई। शुरुआती पूछताछ के दौरान जब मृतक का साला शाहिद घटनास्थल पर पहुंचा, तो उसके पैरों में कीचड़ लगा था। शक होने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। पहले तो वह गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने मिट्टी के नमूने की फॉरेंसिक जांच कराने की बात कही, तो उसने सारा राज खोल दिया। उसने बताया कि शनिवार रात अनीस अपनी ससुराल आया था और अपने बेटे समीर को चिप्स दिलाए। वहीं पत्नी हिना से कहासुनी के बाद गुस्से में आकर हिना ने अपने भाइयों शाहिद और आरिफ के साथ मिलकर अनीस को पुंथर झील के पास ले जाकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव वहीं फेंक दिया।
नशे की लत ने उजाड़ा परिवार, चार बच्चे हुए बेसहारा
मृतक के भाई रईस अहमद के अनुसार, अनीस पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था और परिवार के साथ पैतृक मकान में रहता था। करीब 15 साल पहले उसका निकाह टांडा के रजानगर पियारेपुर निवासी हिना फातिमा से हुआ था। दंपती के चार बच्चे साजिया (10), समीर (8), सबीना (5) और मदीना (3) हैं। परिजनों के अनुसार, अनीस को नशे की लत लग गई थी। वह कबाड़ बेचकर जो भी कमाता, उसे नशे में उड़ा देता था। आए दिन पत्नी से मारपीट करता और लोगों से उधार लेकर नशा करता था। समय पर उधारी न चुकाने के कारण लोग उसकी पत्नी से तकादा करने लगे थे। इस सब से तंग आकर हिना अपने बच्चों के साथ मायके चली गई थी।

Trending Videos
सीओ शुभम कुमार ने बताया कि पूछताछ में महिला ने अपने पति की नशे की लत और मारपीट से तंग आकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। बताया गया कि हिना करीब 22 दिन पहले अपने चार बच्चों के साथ मायके चली गई थी। रविवार सुबह हाईवे किनारे पुंथर झील के पास स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही सीओ शुभम कुमार व इंस्पेक्टर दीपक रघुवंशी मौके पर पहुंचे। जांच में शव की शिनाख्त अनीस अहमद के रूप में हुई। शुरुआती पूछताछ के दौरान जब मृतक का साला शाहिद घटनास्थल पर पहुंचा, तो उसके पैरों में कीचड़ लगा था। शक होने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। पहले तो वह गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने मिट्टी के नमूने की फॉरेंसिक जांच कराने की बात कही, तो उसने सारा राज खोल दिया। उसने बताया कि शनिवार रात अनीस अपनी ससुराल आया था और अपने बेटे समीर को चिप्स दिलाए। वहीं पत्नी हिना से कहासुनी के बाद गुस्से में आकर हिना ने अपने भाइयों शाहिद और आरिफ के साथ मिलकर अनीस को पुंथर झील के पास ले जाकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव वहीं फेंक दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नशे की लत ने उजाड़ा परिवार, चार बच्चे हुए बेसहारा
मृतक के भाई रईस अहमद के अनुसार, अनीस पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था और परिवार के साथ पैतृक मकान में रहता था। करीब 15 साल पहले उसका निकाह टांडा के रजानगर पियारेपुर निवासी हिना फातिमा से हुआ था। दंपती के चार बच्चे साजिया (10), समीर (8), सबीना (5) और मदीना (3) हैं। परिजनों के अनुसार, अनीस को नशे की लत लग गई थी। वह कबाड़ बेचकर जो भी कमाता, उसे नशे में उड़ा देता था। आए दिन पत्नी से मारपीट करता और लोगों से उधार लेकर नशा करता था। समय पर उधारी न चुकाने के कारण लोग उसकी पत्नी से तकादा करने लगे थे। इस सब से तंग आकर हिना अपने बच्चों के साथ मायके चली गई थी।