सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ambedkar Nagar News ›   Ashtakhambha Stupa will be rejuvenated

Ambedkar Nagar News: अष्टखंभा स्तूप का होगा कायाकल्प

संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर Updated Fri, 16 Jan 2026 01:24 AM IST
विज्ञापन
Ashtakhambha Stupa will be rejuvenated
अष्टखंभा स्तूप का हो रहा विकास।
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। राजभर समाज की वीरता, शौर्य और ऐतिहासिक विरासत को नई पीढ़ी से जोड़ने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने अहम कदम उठाया है। लोरपुर स्थित ऐतिहासिक राजभर वंशीय अष्टखंभा स्तूप के पर्यटन विकास के लिए राज्य सरकार ने एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।
Trending Videos


उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रदेश सरकार ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के साथ उन्हें पर्यटन के माध्यम से नई पहचान देने के लिए प्रयास कर रही है। महाराजा सुहेलदेव से जुड़ा यह ऐतिहासिक स्थल अब प्रदेश के विरासत पर्यटन मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस परियोजना में अष्ट खंभा स्तूप परिसर का समग्र विकास किया जाएगा। इसमें सुंदरीकरण, आधुनिक व आकर्षक प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ शौचालयों का निर्माण, पर्यटकों के लिए सूचना केंद्र, पेयजल सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे।


महाराजा सुहेलदेव का है गौरवशाली इतिहास
11वीं सदी में श्रावस्ती के वीर शासक महाराजा सुहेलदेव राजभर ने विदेशी आक्रांताओं के विरुद्ध संघर्ष कर उत्तर भारत की रक्षा की। सैय्यद सालार मसूद के आक्रमणों में धार्मिक व सांस्कृतिक प्रतीकों, विशेष रूप से अष्ट खंभों को क्षति पहुंचाई गई थी। महाराजा सुहेलदेव ने निर्णायक युद्ध में सालार मसूद को पराजित किया था। कालांतर में अष्ट खंभों का पुनर्निर्माण हुआ और वे सांस्कृतिक गौरव के प्रतीक बने।


तेजी से बढ़ रही पर्यटकों की संख्या
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि बेहतर कनेक्टिविटी और सरकार की योजनाओं के चलते अंबेडकरनगर तेजी से पर्यटन के क्षेत्र में उभर रहा है। घाघरा नदी के तट, नौकायन, दर्शनीय घाटों के साथ बीड़ी गांव का महादेव मंदिर, शिव बाबा मंदिर, हनुमान मंदिर, बाबा ब्रह्मचारी जी कुटी, मां कालिका मंदिर सहित अनेक धार्मिक स्थल पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। वर्ष 2024 में 3.31 लाख पर्यटक अंबेडकरनगर पहुंचे, जबकि 2025 के जनवरी से जून के बीच ही यह संख्या दो लाख से अधिक रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed