{"_id":"6969460fe5379d7afa0d6f18","slug":"four-houses-burgled-in-one-night-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1007-148863-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: एक ही रात चार घरों में चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: एक ही रात चार घरों में चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Fri, 16 Jan 2026 01:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कटेहरी। अकबरपुर इलाके के मेदीपुर और रौतापुर गांव में बुधवार रात चोरों ने ग्राम प्रधान सहित चार घरों से सवा लाख रुपये नकद व करीब पांच लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। एक ही रात चार घरों से चोरी की घटना ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने घटनास्थलों पर जांच की है।
अकबरपुर के मेदीपुर निवासी जगराम यादव के मुताबिक 14 जनवरी की रात खाना खाने के बाद घर के बाहर गोशाला के पास सो गए थे। बरामदे में उनका बेटा रामदीन, बेटी अंशिका व पुनीता तखत पर सो रहे थे। देर रात घर के पीछे से छत पर चढ़कर चोर घर में घुस आए। चोरों ने अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर 60 हजार रुपये नकद, दो लाख से अधिक के जेवर पार कर दिए।
इनके पड़ोस के रामकरन के मकान से जेवरात व 6000 रुपये नकद चोरी कर लिए। इसके बाद चोर राजेश यादव के घर में दाखिल हुए। यहां अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर सोने जेवरात पार कर दिए। इन तीनों घरों में चोरी के बाद चोरों ने ग्राम रौतापुर में प्रधान राम अकबाल के घर पर धावा बोल दिया। पड़ोस के बंद मकान पर चढ़कर चोर इनके घर में दाखिल हुए। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 60 हजार रुपये नकद व करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटनाओं की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों के होश उड़ गए।
इंस्पेक्टर श्रीनिवास पांडेय, राजेश सिंह व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए। अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी की एफआईआर दर्ज के निर्देश दिए गए हैं। चोरों को पकड़ने के लिए टीमों को लगाया गया है। जल्द ही घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।
तेल व रिफाइंड उठा ले गए चोर
सद्दरपुर। दुकान बंद करने के बाद बुधवार रात नौ बजे घर चले गए थे। रात 12.30 बजे हलका दरोगा कृष्णानंद सिंह गश्त पर निकले थे। दुकान का शटर खुला देख वाहन रोककर जब दुकान के पास पहुंचे तो देखा कि शटर टूटा देख ग्राम प्रधान मुकेशा वर्मा को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद रात एक बजे अरविंद दुकान पर पहुंचे। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। दुकान से बैल कोल्हू तेल, रिफाइंड सहित 40 हजार रुपये का सामान व 10 हजार नकद गायब थे। चोरों ने चोरी के बाद अंदर रखा सामान जमीन पर बिखरा दिया। इससे करीब एक लाख रुपये का सामान खराब हो गया। प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
अकबरपुर के मेदीपुर निवासी जगराम यादव के मुताबिक 14 जनवरी की रात खाना खाने के बाद घर के बाहर गोशाला के पास सो गए थे। बरामदे में उनका बेटा रामदीन, बेटी अंशिका व पुनीता तखत पर सो रहे थे। देर रात घर के पीछे से छत पर चढ़कर चोर घर में घुस आए। चोरों ने अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर 60 हजार रुपये नकद, दो लाख से अधिक के जेवर पार कर दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनके पड़ोस के रामकरन के मकान से जेवरात व 6000 रुपये नकद चोरी कर लिए। इसके बाद चोर राजेश यादव के घर में दाखिल हुए। यहां अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर सोने जेवरात पार कर दिए। इन तीनों घरों में चोरी के बाद चोरों ने ग्राम रौतापुर में प्रधान राम अकबाल के घर पर धावा बोल दिया। पड़ोस के बंद मकान पर चढ़कर चोर इनके घर में दाखिल हुए। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 60 हजार रुपये नकद व करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटनाओं की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों के होश उड़ गए।
इंस्पेक्टर श्रीनिवास पांडेय, राजेश सिंह व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए। अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी की एफआईआर दर्ज के निर्देश दिए गए हैं। चोरों को पकड़ने के लिए टीमों को लगाया गया है। जल्द ही घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।
तेल व रिफाइंड उठा ले गए चोर
सद्दरपुर। दुकान बंद करने के बाद बुधवार रात नौ बजे घर चले गए थे। रात 12.30 बजे हलका दरोगा कृष्णानंद सिंह गश्त पर निकले थे। दुकान का शटर खुला देख वाहन रोककर जब दुकान के पास पहुंचे तो देखा कि शटर टूटा देख ग्राम प्रधान मुकेशा वर्मा को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद रात एक बजे अरविंद दुकान पर पहुंचे। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। दुकान से बैल कोल्हू तेल, रिफाइंड सहित 40 हजार रुपये का सामान व 10 हजार नकद गायब थे। चोरों ने चोरी के बाद अंदर रखा सामान जमीन पर बिखरा दिया। इससे करीब एक लाख रुपये का सामान खराब हो गया। प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
